Digital Gold Investment: आजकल लोग काफ़ी निवेश करते हैं. कुछ लोग अलग तरह के फंड में निवेश करते हैं. कुछ लोग आजकल डिजिटल तरीके अपनाते हैं. अगर आप भी छोटे-छोटे निवेश से बड़ा फंड तैयार करने की सोच रहे हैं. डिजिटल गोल्ड में भी काफी लोग रूचि दिखा रहे हैं. इसमें सोना खरीदने के लिए न तो बैंक जाना पड़ता है. न ज्वेलरी शॉप. बस मोबाइल से रोज 100 रुपये का निवेश करें और धीरे-धीरे सोना आपके डिजिटल वॉलेट में जमा होता जाता है.

Continues below advertisement

इसका फायदा ये है कि सोने की कीमत बढ़ने के साथ आपकी वैल्यू भी बढ़ती रहती है. यही वजह है कि बहुत से लोग इसे SIP की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन अगर आप हर दिन सिर्फ 100 रुपये का डिजिटल गोल्ड खरीदते रहें तो 5 साल बाद आपके पास कितनी रकम या कितना सोना होगा? आइए पूरा हिसाब समझते हैं.

रोज 100 रुपये का डिजिटल गोल्ड खरीदें

डिजिटल गोल्ड में रोज 100 रुपये निवेश करना काफी आसान है. हर दिन निवेश करने से सोना अलग-अलग रेट पर खरीदा जाता है, जिससे एवरेज प्राइस बैलेंस रहती है. मान लीजिए आप रोज 100 रुपये के हिसाब से निवेश करते हैं तो महीने में करीब 3000 रुपये और सालभर में 36000 रुपये का सोना खरीद लेंगे.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू से इस नंबर पर कर सकत हैं बात, अधिकारियों की कर सकते हैं शिकायत

यह पैसा आपके डिजिटल वॉलेट में ग्राम के रूप में जुड़ता जाता है. अगर सोने का औसतन भाव 6000 रुपये प्रति ग्राम मानें तो एक साल में करीब 6 ग्राम सोना जुड़ जाएगा. इस तरह रोज की छोटी-छोटी सेविंग लंबे वक्त में अच्छा निवेश बन सकती है. खास बात ये कि इसमें चोरी या स्टोरेज की कोई दिक्कत नहीं होती.

5 साल में हो जाएंगे इतने रुपये

अगर आप लगातार 5 साल तक रोज 100 रुपये का डिजिटल गोल्ड खरीदते रहे. तो  कुल निवेश करीब  100 रुपये × 365 दिन × 5 साल 182500 रुपये होगा. अब अगर सोने की औसतन सालाना ग्रोथ 7 से 8 प्रतिशत मानें तो 5 साल बाद आपकी रकम लगभग 2 लाख रुपये तक पहुंच सकती है.

यह भी पढ़ें: बेटी की पढ़ाई-शादी के लिए सिर्फ 12500 रुपये निवेश करें, करीब 70 लाख रुपये तक हो जाएंगे जमा

इसके साथ ही आपके पास करीब 30 ग्राम से ज्यादा सोना जमा हो जाएगा. जो कभी भी बेचने या फिजिकल गोल्ड में बदलने के काम आ सकता है. डिजिटल गोल्ड का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें पारदर्शिता रहती है और छोटे निवेशक भी आसानी से लंबी अवधि का फंड तैयार कर सकते हैं. रोजाना थोड़ी सी बचत से आप 5 साल में एक मजबूत सोने की पूंजी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले आ सकती है किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, जानें क्या है इसका स्टेटस?