Rights When Police Raid: दिल्ली की जीबी रोड के बारे में अक्सर लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी सुना होता है. सभी को मालूम है जीबी रोड किस बात के लिए फेमस है. जीबी रोड के इलाके में वेश्यावृत्ति का व्यवसाय चलता है. दिन को उजाले में भले ही वहां लोग ना नजर आएं. लेकिन शाम होते ही वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगती है. कई बार जीबी रोड इलाके में पुलिस ने रेड भी मेरी है.

कई बार यहां पर महिलाओं को लड़कियों को जबरन इस धंधे में धकेला जाता है. अगर पुलिस को इसकी सूचना मिलती है. तो पुलिस आकर रेड मारती है. इस गैरकानूनी काम में शामिल लोगों को पकड़कर ले जाती है. अगर आप भी जीबी रोड पर मौजूद हैं. और ऐसे में पुलिस रेड मारे. तो क्या आपको भी किया जा सकता है गिरफ्तार. चलिए देते हैं इसका जवाब. 

जीबी रोड पर पुलिस रेड में गिरफ्तार हो सकते हैं आप?

जीबी रोड दिल्ली का मशहूर रेड लाइट एरिया है. यहां वेश्यावृत्ति की जाती है. आपको बता दें भारत में  Immoral Traffic (Prevention) Act, 1956 के तहत वेश्यावृत्ति गैरकानूनी नहीं है. लेकिन सार्वजनिक जगहों पर इसे बढ़ावा देना, सार्वजनिक जगहों पर यह काम करना गैरकानूनी होता है. ऐसे में  पुलिस कार्रवाई कर सकती है.

 

यह भी पढ़ें: इस योजना में मिलती है गरीबों को पेंशन, महीने में जमा करने होते हैं सिर्फ इतने रुपये

यानी अगर आप किसी काम से जीबी रोड गए हुए हैं. वहां पुलिस की रेड पड़ जाती है. तो आपको सीधे तौर पर गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. लेकिन आप बता नहीं पाते आप वहां किसलिए मौजूद थे. और आपके पास कोई वैलिड आईडी प्रूफ भी नहीं होता. तो फिर ऐसे में पुलिस आपको पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है. 

यह भी पढ़ें: सूर्य घर योजना के सोलर पैनल लगाने के नहीं हैं पैसे? आपके काम आएगा ये वाला जुगाड़

इन कारणों से हो होती है गिरफ्तारी

आपको बता दें अगर कोई तस्करी या किसी लड़की के साथ जबरदस्ती करता है. या किसी लड़की या महिला के शोषण में शामिल है. किसी को बहला फुसला कर वहां लाया है. तो ऐसे में पुलिस सख्त धाराओं के तहत केस दर्ज करके सीधे गिरफ्तार करती है. लेकिन अगर आप वहां से गुजर रहे होते हैं. या फिर वहां अनजाने में फंस गए होते हैं. तो पुलिस आपसे पूछताछ करेगी अगर आप संदिग्ध गतिविधि नहीं करेंगे.

तो पुलिस आपको जाने देगी, मगर आप पता नहीं पाएंगे कि आपके पास क्या कारण था वहां होने का. ना आपके पास पहचान पत्र होगा. तो ऐसे में पुलिस आपके थाने ले जा सकती है. यानी गिरफ्तार आप तभी होंगे. जब आप किसी अवैध गतिविधि में लिप्त पाए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: यूपी में बेटी की शादी के लिए इन लोगों को नहीं मिलेंगे एक लाख रुपये, जान लीजिए हर नियम