Delhi Mahila Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. केंद्र सरकार के अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने-अपने नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं. जिनमें अलग-अलग नागरिकों को लाभान्वित किया जाता है. महिला सशक्तिकरण को लेकर के भी भारत के बहुत से राज्यों में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं.
इसी साल दिल्ली की नई रेखा गुप्ता सरकार ने भी दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना चलाने का ऐलान किया है. इस योजना के जरिए महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की राशि दी जाएगी. हालांकि योजना में लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं तय की गई है. सरकार जल्द ही इस योजना को शुरू कर सकती है. उससे पहले ही महिलाओं को पूरा कर लेना चाहिए यह काम.
जल्द शुरू हो सकती है महिला समृद्धि योजना
दिल्ली सरकार ने मार्च 2025 में नई सरकार की गठन के बाद अपने पहले बजट सेशन में दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना का ऐलान किया था. इस योजना के लिए सरकार ने 5100 करोड़ का अलग से बजट भी आवंटित किया है. लेकिन अब तक इस योजना को शुरू नहीं किया जा सका है. दिल्ली की महिलाओं के मन में सवाल आ रहे हैं.
आखिर कब से उन्हें इसमें योजना के तहत पैसे मिलने शुरू होंगे. तो आपको बता दें दिल्ली सरकार की और से इसके लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है. इस गठित की गई समिति की मीटिंग पिछले सप्ताह में हुई है. जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ कानून मंत्री कपिल मिश्रा और शिक्षा मंत्री आशीष चौधरी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: टाइमर लगाकर रात में बार-बार बंद करते हैं AC? जानिए इससे वाकई कितनी बचती है बिजली
यह काम पूरा करना जरूरी
आपको बता दें दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली की महिला समृद्धि योजना को लेकर कुछ पात्रताएं की गई है. उनके मुताबिक दिल्ली में सिर्फ वही महिलाएं योजना के तहत लाभ ले सकती हैं. जिनके पास दिल्ली के पते का कोई पहचान पत्र मौजूद हो और पिछले 5 साल से वह दिल्ली में रह रही हो.
यह भी पढ़ें: अपार कार्ड नहीं है तो क्या पढ़ नहीं पाएंगे बच्चे? जान लें अपने काम की बात
इसके अलावा दिल्ली के महिला के पास वोटर कार्ड भी होना जरूरी है. जिन महिलाओं ने अब तक दिल्ली के पते का वोटर कार्ड नहीं बनवाया है. वह महिलाएं जल्द से जल्द इस काम का पूरा करवा लें. नहीं तो फिर उन्हें दिल्ली की महिला समृद्धि योजना के तहत लाभ नहीं मिल पाएगा.
यह भी पढ़ें: नॉर्मल एसी के मुकाबले कितना महंगा है सोलर एसी? जानिए कितना कम कर सकते हैं बिजली का बिल