केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए बहुत तरह की योजनाएं चलाती है. सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग तबकों से आने वाले लोगों को मिलता है. कुछ योजनाएं महिलाओं के लिए होती हैं, कुछ बुजुर्गों के लिए ,तो कुछ बच्चियों के लिए लाई जाती हैं. केंद्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी बच्चियों के लिए योजना चलाती हैं. 


दिल्ली सरकार की ओर से भी बच्चियों के भविष्य को संवारने के लिए लिए आर्थिक सहायता देने वाली लाडली योजना चलाई जाती है. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और किसी बेटी के पिता है, तो फिर इस योजना में कर सकते हैं आवेदन, बेटी को मिलेंगे इतने पैसे. चलिए आपको बताते हैं, कैसे किया जाएगा इस योजना में आवेदन.



 


क्या है दिल्ली की लाडली योजना?


दिल्ली में लाड़ली योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2008 को महिला एवं बाल विकास विभाग ने की थी. इसका मकसद राजधानी में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना और उनकी स्कूली शिक्षा को आर्थिक सहायता से मजबूत बनाना है. योजना के तहत बेटी के जन्म पर 10000 से 11000 रुपये की राशि उसके नाम पर जमा की जाती है.


यह भी पढ़ें:  भोले के भक्तों को जल्दी मिलेंगी नमो भारत ट्रेन, टाइमिंग में हुआ यह बड़ा बदलाव


इसके बाद पहली, छठी, नौंवी, 11वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश पर 5000-5000 रुपये और मिलते हैं. यह पूरी रकम स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस के जरिए निवेश की जाती है. जब लड़की 18 वर्ष की हो जाती है और उसने 10वीं पास कर ली होती है. तब उसे यह पैसे ब्याज के साथ दिए जाते है.


इस तरह करें योजना में आवदेन


दिल्ली लाड़ली योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले e-district पोर्टलhttps://edistrict.delhigovt.nic.in/ पर जाएं. इसके बाद Citizen Corner में New User पर क्लिक करें. फिर आधार कार्ड सिलेक्ट करें और नंबर दर्ज करें इसके बाद कैप्चा भरें और डिक्लेरेशन पर टिक करके Continue पर क्लिक कर दें. 


यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना में करना चाहते हैं आवेदन, तो पहले जान लें योग्यता- ये डॉक्यूमेंट्स रखने होंगे पास


इसके बाद आपको फॉर्म भरना होगा. ध्यान रहे मोबाइल नंबर और ईमेल सही दर्ज करें. क्योंकि लॉगिन डिटेल्स वहीं मिलेंगी. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद पोर्टल में लॉगिन कर के आप आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, दिल्ली सरकार के जिला कार्यालय या सरकारी स्कूल से फॉर्म लेकर जिला ऑफिस में जमा किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में इस योजना से हटाए गए हजारों नाम, कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल- ऐसे करें चेक