Delhi Free Scheme: देशभर के अलग-अलग राज्यों में सरकार की तरफ से लोगों को कई सुविधाएं दी जाती हैं. कई अलग-अलग योजनाओं के जरिए जनता तक इन सुविधाओं को पहुंचाया जाता है. इनमें से कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां लोगों को बिजली और इसी तरह की बाकी चीजों में राहत दी जाती है. वहीं कुछ लोगों को कई सेवाएं मुफ्त दी जाती हैं. दिल्ली में भी लोगों को कई ऐसे सेवाएं मिलती हैं, जिनमें जनता के पैसे की बचत होती है. आज हम आपको दिल्ली की ऐसी ही तमाम योजनाओं के बारे में बता रहे हैं. 


मुफ्त बिजली-पानी वाली स्कीम
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद से ही बिजली और पानी मुफ्त कर दिया गया था. दिल्ली में 200 यूनिट बिजली हर महीने हर परिवार को मुफ्त दी जाती है, वहीं 20 हजार लीटर पानी एक महीने में मुफ्त है. इस स्कीम को सरकार अपनी बड़ी उपलब्धि की तरह गिनाती है और हर बार इसका जिक्र होता है. 


महिलाओं को मुफ्त बस सेवा
दिल्ली में महिलाओं के लिए भी कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इनमें मुफ्त बस सेवा भी शामिल है. दिल्ली में चलने वाली तमाम डीटीसी बसों में महिलाओं का कोई टिकट नहीं लगता है, यानी वो पूरी दिल्ली में कहीं भी मुफ्त सफर कर सकती हैं. 


मुफ्त तीर्थयात्रा योजना
बुजुर्गों के लिए दिल्ली में एक योजना चलाई जा रही है, जिसमें बुजुर्गों को मुफ्त में सरकार तीर्थयात्रा करवाती है. दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया है कि इस योजना का मकसद बुजुर्गों को जीवन में एक बार तीर्थयात्रा पर भेजना है. इसमें 12 तीर्थों की यात्रा कराई जाती है. 


सड़क दुर्घटना पर मुफ्त इलाज
दिल्ली सरकार की तरफ से उन लोगों को भी मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है, जो किसी सड़क दुर्घटना में घायल हो जाते हैं. तमाम अस्पतालों को कहा गया है कि ऐसे मरीजों को तुरंत भर्ती किया जाए, इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है.


ये भी पढ़ें - PPF Account: पीपीएफ में हर महीने करें इतना निवेश, इतने साल में करोड़पति बन जाएंगे आप