जिंदगी बड़ी अनिश्चितताओं भरी होती है. कब किसके घर में अचानक से कौनसी इमरजेंसी आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. इमरजेंसी के वक्त सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि सफर कैसे किया जाए. कई बार हालात ऐसे होते हैं कि स्टेशन तक पहुंचने से पहले टिकट लेने का मौका ही नहीं मिल पाता. ऐसे में ऑनलाइन सामान्य तौर पर भी ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाता है.
और फिर इमरजेंसी के टाइम पर तो और भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में समय की कमी के चलते लोग परेशान हो जाते हैं. कई लोग सोचते हैं क्या इमरजेंसी स्थिति में बिना टिकट लिए यात्रा की जा सकती है. क्या इसके लिए कोई ऑप्शन है. चलिए आपको बताते हैं किस तरह आप कर सकते हैं इमरजेंसी में बिना टिकट खरीदे यात्रा.
प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं
अगर किसी के घर में अचानक से कोई इमरजेंसी आ जाए. ऐसे में जाने के लिए ट्रेन की टिकट लेने का टाइम ही न बचे. तो फिर आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं. यह रेलवे के नियमों के तहत मान्य है. लेकिन इसमें एक शर्त है कि आपको ट्रेन में चढ़ने के बाद तुरंत टीटीई से मिलना होगा. उसे अपनी इमरजेंसी सिचुएशन के बारे में बताना होगा.
यह भी पढ़ें:20 सितंबर को एक्सपायर हो रही हेल्थ पॉलिसी और 22 सितंबर से होगी GST कटौती, कैसे मिलेगा सस्ती पॉलिसी का फायदा?
ऐसे में होगा यह कि फिर वो आपसे पूरी टिकट का किराया लेगा और जो जुर्माना होगा उसे लगाकर आपका टिकट बना देगा. इससे आपका सफर वैलिड हो जाएगा और आगे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. हालांकि ध्यान रहे यह तरीका सिर्फ किसी इमरजेंसी हालात में ही अपनाना चाहिए. अगर आप जानबूझकर झूठ बोलकर ऐसा करते हैं. तो फिर आपको एक्स्ट्रा पेनल्टी देनी पड़ सकती है.
जनरल टिकट पर भी कर सकते हैं सफर
अगर इमरजेंसी में अचानक सफर करना पड़ जाए और रिजर्वेशन करवाने का वक्त न बचा हो. तो फिर जनरल टिकट एक आसान ऑप्शन है. हर ट्रेन में रेलवे जनरल कोच की सुविधा देता है. जिसमें बिना रिजर्वेशन के यात्रा की जा सकती है. इसके लिए आपको स्टेशन पर जाकर टिकट खिड़की से जनरल टिकट लेना होगा. तो इसे आप मोबाइल ऐप से भी खरीदा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिना गारंटी मिलेगा 90 हजार रुपये तक का लोन, जानें कौन-सी है स्कीम?
जनरल टिकट से सफर करने से किसी पेनल्टी का डर नहीं होता. हालांकि इसमें भीड़ ज्यादा रहती है और लंबी दूरी के लिए आरामदायक सफर की उम्मीद नहीं की जा सकती. लेकिन इमरजेंसी में यात्रा करनी हो तो यह सबसे सही और सेफ ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: इन हाईवे और एक्सप्रेस वे पर नहीं चलेगा एनुअल फास्टैग पास, चेक कर लें लिस्ट