PM Ayushman Yojana In Delhi: साल 2018 में भारत सरकार ने देश के गरीब जरूरतमंदो के स्वास्थय के हितों का ध्यान रखते हुए फ्री इलाज योजना शुरू की थी. सरकार की इस प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के जरिए लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. जिसका लाभ योजना में सूचीबद्ध किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में लिया जा सकता है. देश के कई राज्यों में यह योजना लागू है. तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं. जहां यह योजना लागू नहीं है.

दिल्ली भी उन्हीं राज्यों में आता है. लेकिन अब दिल्ली वासियों के लिए अच्छी खबर आई है. क्योंकि जल्द ही दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू किया जा सकता है. दरअसल आम आदमी पार्टी की सरकार और केन्द्र सरकार के साथ समझौता नहीं होने के कारण यह योजना लागू नहीं हो पाई थी. लेकिन अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में यह योजना भी जल्द लागू हो सकती. लेकिन दिल्ली वासियों योजना में 5 नहीं बल्कि 10 लाख का मिलेगा लाभ. जानें कैसे मिलेगा यह लाभ

दिल्ली वासियों को मिलेगा 10 लाख का फ्री इलाज

दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणाम आ चुके हैं. अब दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली में अब कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे. सीएम और सरकार बदलने के बाद दिल्ली में योजनाएं भी बदल जाएंगी. तो कुछ नई योजनाएं भी शुरू की जाएंगी. इसमें आयुष्मान भारत योजना भी शामिल है.हालांकि यह नई योजना नही है. लेकिन दिल्लीवासियों के लिए नई होगी.

क्योंकि अबतक दिल्ली में यह लागू नहीं है. भाजपा की सरकार बनते ही जो पहले काम किए जा सकते हैं. उनमें इस योजना को लागू करना भी शामिल हो सकता है. चुनाव से पहले भाजपा ने इस योजना के बारे में घोषणा भी की थी. इसके साथ ही घोषणा में डबल बेनिफिट्स यानी 5 की बजाय 10 लाख का फ्री इलाज जेने की बात कही थी. अब योजना के लागू होते है दिल्ली के निवासियों को भी 10 लाख तक का फ्री इलाज लेने की सुविधा मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: बिहार के किन अस्पतालों में मिलता है आयुष्मान कार्ड का फायदा? जानें अपने काम की बात

किस तरह मिलेगा लाभ?

दिल्लीवासी भी आयुष्मान योजना लागू होने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर आयुष्मान कार्ड हासिल कर पाएंगे.आयुष्मान योजना में आवेदन के लिए अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर जाना होगा. इसके बाद पहले आपको अपनी  पात्रता चेक करवानी होगी. इसके बाद आपको योजना के लिए आवेदन फार्म भरना होगा.

यह भी पढ़ें: खराब सिबिल ठीक करने के लिए दूसरा पैन कार्ड बनवाना कितना बड़ा जुर्म? जान लें कानून

और जरूरी दस्तावेजों के साथ सीएससी ऑपरेटर के पास उसे जमा करना होगा. इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा. इसके अलावा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने का भी तरीका है. इसके लिए आयुष्मान योजना की आधिकारिक ऐप और आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: राशन कार्ड नहीं बन रहा तो यह कार्ड आएगा काम, आसानी से मिलेगा सरकारी स्कीम्स का फायदा