Delhi 300 Unit Free Electricity Update: दिल्ली में भाजपा की सरकार है. तकरीबन 27 साल बाद भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. भाजपा की सरकार बनते ही दिल्ली वासियों के मन में बहुत से सवाल है. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली वासियों के लिए बहुत से वादे किए थे. जिनमें एक वादा फ्री बिजली के फायदे को बढ़ाने को लेकर के भी थी.
दिल्ली में पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही थी. तो वहीं भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया था. भाजपा सरकार अपने इस वादे को कब पूरा करेगी और कब से दिल्ली वासियों को 300 यूनिट फ्री बिजली का फायदा मिलेगा. क्या है इसे लेकर नया अपडेट के लिए आपको बताते हैं.
कब से दिल्ली वासियों को 300 यूनिट फ्री बिजली?
दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता को शपथ लिए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन अभी भी दिल्ली की भाजपा सरकार की ओर से चुनाव से पहले जारी किए गए अपने संकल्प पत्र के वादों को पूरा नहीं किया गया है. दिल्ली के लोगों के मन में सवाल है आखिर कब उन्हें वह सब फायदे मिलेंगे जिसके भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले वादे किए थे.
यह भी पढ़ें: जन्नत की सैर कराएगी वंदे भारत, यहां है किराये से लेकर टाइमिंग तक की हर जानकारी
भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र दिल्ली वासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था. जो कि दिल्ली में अब तक लागू नहीं हुआ है. और इसे लेकर अभी भाजपा सरकार की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी भी नहीं दी गई है. बता दें 25 मार्च को दिल्ली में बजट पेश होना है. सरकार बजट में इसे लेकर कोई ऐलान कर सकती है.
यह भी पढ़ें: इन पांच चीजों पर भी होता है मोटा ट्रैफिक चालान, 99 फीसदी लोग नहीं जानते हैं ये बात
नहीं मिले अबतक 2500 रुपये
दिल्ली सरकार की ओर से अपने संकल्प पत्र में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात भी कही गई थी. इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से महिला समृद्धि योजना भी शुरू की गई है. हालांकि अब तक दिल्ली की महिलाओं को सरकार की ओर से 2500 रुपये की एक भी किस्त जारी नहीं की गई है. बता दें बजट में इस योजना को लेकर के भी घोषणा की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की गरीब महिलाओं को इस दिन मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, 2500 रुपये के लिए रजिस्ट्रेशन हो सकते हैं शुरू