दुनियाभर में भारतीय रेलवे चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं और पूरे साल में ये संख्या कई करोड़ में पहुंच जाती है. आज के वक्त भारत में छोटी से लेकर बड़ी दूरी के लिए अलग-अलग आधुनिक ट्रेनें चल रही हैं. वहीं अधिकांश भारतीय इस वक्त हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. आज हम आपको बताएंगे यात्रियों वंदे भारत ट्रेन पहली पसंद क्यों बन रही है.  


वंदे भारत ट्रेन


वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन है. आज भारत के अधिकांश रेल रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है. बता दें कि देश में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चली थी. आज के वक्त देश के अलग-अलग 100 रूट पर 102 से ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें यात्रियों के लिए अपनी सेवाएं दे रही है. 


वंदे भारत एक लोकप्रिय ट्रेन


आंकडों के मुताबिक भारत में वंदे भारत एक लोकप्रिय ट्रेन बनकर उभरी है. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 31 मार्च 2024 तक वंदे भारत ट्रेन से 2 करोड़ 15 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया है. वहीं बीते 7 मई 2024 को वंदे भारत ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी 98% थी. वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में 7 मई तक औसत ऑक्यूपेंसी 103% होने के साथ वंदे भारत ट्रेन सेवाओं को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. पिछले   वित्तीय वर्ष 2022-23 में वंदे भारत ट्रेनों की कुल ऑक्यूपेंसी 96% से अधिक थी. 


देश के अधिकांश रूटों पर वंदे भारत


भारतीय रेलवे आज के वक्त 100 से ज्यादा रूटों पर वंदेभारत ट्रेन का संचालन कर रही है. इसके अलावा देश के 284 जिलों के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए वंदे भारत अपनी सेवा दे रहा है. आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि वंदे भारत ट्रेनों ने एक साल में पृथ्वी के 310 चक्कर लगाने के बराबर दूरी तय की है.


वंदे भारत की खूबियां


बता दें कि वंदेभारत ट्रेन की लोकप्रियता के पीछे उसकी आधुनिक तकनीक भी एक मुख्य वजह है. जैसे वंदे भारत एक्सप्रेस के सभी कोच में ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वाई-फाई सेवा और आरामदायक सीटें लगी हैं. वहीं एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है. इसके अलावा इस ट्रेन में सभी कोच में गर्म खाना समेत अन्य खानों के लिए कोल्ड ड्रिंक्स परोसने के लिए पेंट्री की सुविधा दी गई है. सबसे खास ये है कि कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए वंदे भारत ट्रेन में रीजेनरेटिव ब्रेक सिस्टम लगाया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच साउंड प्रूफ हैं, इसके अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस के नए डिजाइन में हवा को शुद्ध करने के लिए रूफ माउंटेड पैकेज यूनिट (आरएमपीयू) में फोटो-कैटेलिटिक अल्ट्रावॉयलेट एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम लगाया गया है. 
 
वंदेभारत स्लीपर


रेलवे देश में वंदेभारत की बढ़ती लोकप्रियता के कारण ही वंदेभारत ट्रेनों के लिए स्लीपर कोच तैयार कर रहा है. बता दें कि स्लीपर कोच बनने के साथ ही वंदेभारत ट्रेन लंबी दूरी का सफर तय करेगी और इससे कई अन्य जिलों के यात्रियों फायदा मिलेगा.


ये भी पढ़ें: किन लोगों को आधे दाम पर मिलती हैं दवाएं, सरकार चलाती है ये योजना