Citizen Traffic Challan: देश में रोजाना करोड़ों की संख्या में वाहन सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आते हैं. इन सभी वाहन चालकों को सड़कों पर चलने के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत बनाए गए नियमों का पालन करना होता है. जो इन नियमों का पालन नहीं करता. उस पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाती है. ट्रैफिक पुलिस नियम के उल्लंघन के तहत चालान काटती है.
लेकिन अगर हम आपसे कहें कि अब आप भी ट्रैफिक पुलिस की तरह चालान काट सकते हैं. तो आप यकीन नहीं करेंगे. इतना ही नहीं ना सिर्फ आप चालान काट पाएंगे. बल्कि आप इसके जरिए पैसे भी कमा पाएंगे. वह भी महीने के 50000 रुपये तक. किस तरह हो सकता है ऐसा. क्या करना होगा इसके लिए चलिए आपको बताते हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरह काटे चालान
दिल्ली पुलिस के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने में आम जनता भी मदद कर सकती है. इतना ही नहीं इसके साथ पैसे भी कमाए जा सकते हैं. आप भी सोच रहे होंगे ऐसा कैसे मुमकिन है. तो आपको बता दें दिल्ली पुलिस की ओर से जनता के लिए यह इनीशिएटिव शुरू किया गया है. इसमें आपको कहीं भी हो रहे ट्रैफिक उल्लंघन का फोटो खींचकर ऐप पर अपलोड कर देना है.
जिसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से उसे ट्रेफिक वायलेशन का वेरिफिकेशन किया जाएगा और ट्रैफिक तोड़ने वाले वाहन चालक का चालान किया जाएगा. इसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के बारे में जानकारी भेजने वालों को इनाम दिया जाएगा. जो कि 50 हजार रुपये तक है.
यह भी पढ़ें: घर बैठे-बैठे कैसे करें e-KYC? पीएम किसान की 20वीं किस्त से पहले दूर कर लें यह गड़बड़ी
ऐसे अपलोड करें फोटो
बहुत से लोगों के मन में है सवाल आ रहा है कि फोटो खींचकर कौन सी ऐप पर अपलोड करना होगा. तो आपको बता दें इसके लिए आपको दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक प्रहरी ऐप को डाउनलोड करना होगा. वहां जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. और इस ऐप पर ही आप ट्रेफिक वायलेशन के फोटो खींचकर डाल सकते हैं. इसके साथ ही आपको समय और जगह के बारे में भी जानकारी दर्ज करनी होगी. ताकि आपके द्वारा भेजा गया चालान सही है या गलत पुलिस इसे वेरीफाई कर सकेगी.
यह भी पढ़ें: ये 5 बातें नहीं जानती होंगी ट्रेन में सफर करने वाली महिलाएं, आती हैं बेहद काम
इस तरह मिलेगा इनाम
दिल्ली पुलिस की ओर से महीने में सबसे ज्यादा ट्रैफिक चालान भेजने वालों को इनाम दिया जाएगा. जिसमें पहले नंबर पर आने वाले को 50000 रुपये मिलेंगे. तो वहीं दूसरे नंबर पर आने वाले को 25000 रुपये मिलेंगे. तीसरे नंबर पर आने वाले को 15000 रुपये. तो चौथे नंबर पर आने वाले को 10000 रुपये दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आने जा रही पानी बिल माफी योजना, जानें किन लोगों को कितना होगा फायदा?