PM Modi Emergency Diaries: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आपातकाल को लेकर एक खिताब छपी है. इसमें पीएम के साथ काम करने वाले लोगों के अनुभवों को भी शामिल किया गया है. 'इमजरेंसी डायरीज' नाम की इस किताब को लेकर प्रधानमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इमरजेंसी का दौर उनके सीखने के लिहाज से काफी अहम रहा. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा का भी जिक्र किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ''जब आपातकाल लगाया गया था, तब मैं आरएसएस का युवा प्रचारक था. आपातकाल विरोधी आंदोलन मेरे लिए सीखने का अनुभव था. इसने हमारे लोकतांत्र को बचाए रखने की अहमियत को फिर से मजबूत किया. इसके साथ मुझे राजनीतिक लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिला. मुझे खुशी है कि ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन ने उन अनुभवों में से कुछ को एक किताब के रूप में संकलित किया है, जिसकी प्रस्तावना श्री एच.डी. देवेगौड़ा जी ने लिखी है, जो खुद आपातकाल विरोधी आंदोलन के एक दिग्गज थे.''
आपातकाल को लेकर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''कोई भारतीय यह कभी नहीं भूल पाएगा कि किस तरह संविधान की भावना का उल्लंघन किया गया और संसद पर अंकुश लगाया गया. आपातकाल के खिलाफ लड़ने वाले हर व्यक्ति को सलाम, सभी क्षेत्रों, विविध विचारधाराओं के लोगों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए काम किया.
इमरजेंसी डायरीज में पीएम मोदी के साथ-साथ आपातकाल के दौर को लेकर कई तरह की बातें लिखी गई हैं. इसमें पीएम मोदी के साथ काम करने वालों के अनुभव को भी शामिल किया गया है.