Chhattisgarh Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana: केन्द्र सरकार देश के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है. केंद्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य के नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. कुछ योजनाएं बच्चों के लिए होती हैं. कुछ युवाओं के लिए, कुछ महिलाओं के लिए, तो वहीं कुछ खास लोगों के लिए लाई जाती हैं.
कई राज्य अलग-अलग धर्मों के लोगों को फ्री में तीर्थ यात्रा भी करवाते हैं. देश के कई राज्यों में फिलहाल इस तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. छत्तीसगढ़ में साल 2013 में तत्कालीन रमन सिंह सरकार की ओर से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की गई थी. लेकिन बाद में कांग्रेस सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया. अब फिर से भाजपा सरकार की ओर से यात्रा को शुरू किया जा रहा है. जानें किन्हें मिलेगा इसका लाभ और कैसे करना होगा आवेदन.
छत्तीसगढ़ में फिर से मुख्यमंत्री तीर्थ योजना शुरू
छत्तीसगढ़ में रहने वाले लोगों के लिए सरकार की ओर से एक बड़ी खुशखबरी आई है. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ वासियों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू कर दिए. बता दें साल 2013 में तत्कालीन रमन सिंह सरकार ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना शुरू की थी. जिसे बाद में भूपेश बघेल सरकार ने बंद कर दिया था. अब विष्णु देव साय सरकार ने एक फिर से इस योजना को शुरू कर दिया है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: इन बेटियों के खाते में नहीं आए लाडो प्रोत्साहन योजना के 2500 रुपये, जानें कहां करनी होगी शिकायत
इन लोगों को मिलेगा फायदा
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से दोबारा शुरू की गई तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के बुजुर्गों को फायदा मिलेगा. योजना में सिर्फ छत्तीसगढ़ के लोगों को ही तीर्थ यात्रा का मौका मिल पाएगा. और वह भी उन नागरिकों को जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा होगी. बता दें आज यानी 27 मार्च से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन या योजना शुरू हो चुकी है और इसके लिए रामेश्वरम और मदुरई के लिए ट्रेन भी रवाना हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: इस तारीख से होंगे अमरनाथ यात्रा के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन, ये डॉक्यूमेंट कर लें तैयार- जानें क्या है पूरा प्रोसेस
क्या है आवेदन की प्रक्रिया?
छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी तहसील या उप-तहसील से फॉर्म लेकर जमा करना होगा. फार्म में आपको पूरी जानकारी भरनी होगी. इसके साथ ही कुछ संबंधित दस्तावेज भी जमा करने होंगे. इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, पते का प्रमाण पत्र और मेडिकल प्रमाण पत्र जरूरी .है अगर 65 वर्ष से ऊपर का कोई सीनियर सिटीजन साथ में किसी सहायक को ले जाना चाहता है. तो सहायक का आवेदन भी अटैच करना होगा. तीर्थ यात्रियों को चयन कलेक्टर के द्वारा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर बने पॉड होटल का किराया कितना, यहां क्या-क्या मिलती है सुविधाएं?