Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा हिंदू धर्म में बेहद पवित्र यात्रा होती है. इसका काफी महत्व होता है. साल में कुछ ही महीने अमरनाथ यात्रा होती है. दो महीनों तक पवित्र अमरनाथ यात्रा चलती है. पिछले साल की बात की जाए तो तकरीबन 5 लाख लोगों ने अमरनाथ यात्रा की थी. सामान्य तौर पर जून के महीने से लेकर अगस्त के महीने तक अमरनाथ यात्रा चलती है.

Continues below advertisement

इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी. अमरनाथ श्राइन बोर्ड और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से इसे लेकर जानकारी दे दी गई है. 38 दिन तक इस साल अमरनाथ यात्रा चलेगी. जिसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं. चलिए आपको बताते हैं कब से शुरू होंगे प्री-रजिस्ट्रेशन इसके लिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत. 

इस तारीख से शुरू प्री-रजिस्ट्रेशन

हर साल बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं. पिछले साल भी बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा पर गए थे. इस साल श्रद्धालुओं की पिछले साल की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है. इस साल बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. 

Continues below advertisement

जो भी श्रद्धालु बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाना चाहते हैं. वह लोग 14 अप्रैल से प्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बता दें ग्रुप में बाबा अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं. उनके लिए अलग से गाइडलाइन्स जारी की जाएंगी. आपको बता दें फिलहाल हेलीकॉप्टर से अमरनाथ धाम की यात्रा के लिए भी बुकिंग शुरू नहीं की गई है.  

यह भी पढे़ं:  पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के ज्यादा पैसे मांगने पर कहां शिकायत कर सकते हैं आप? ये है तरीका

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है. इन दस्तावेजों में बात की जाए तो आपके पास आधार कार्ड, सरकार के ओऱ से जारी किया गया मान्यता प्राप्त वैलिड पहचान पत्र. डॉक्टर द्वारा जारी किया गया स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, ट्रैवल एप्लीकेशन फॉर्म और RFID कार्ड जरूरी होगा. 

यह भी पढे़ं:  इन बेटियों के खाते में नहीं आए लाडो प्रोत्साहन योजना के 2500 रुपये, जानें कहां करनी होगी शिकायत

इस तारीख से शुरू होगी यात्रा

इस साल इस साल बाबा बर्फानी की यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी. जिसमें रक्षाबंधन का दिन यानी 9 अगस्त तक यात्रा का आखिरी दिन होगा. बता दें यात्रा दो मार्गो से होकर जाती है. जिनमें  बालटाल मार्ग और पहलगाम मार्ग शामिल हैं.  इस साल  3 जुलाई  से अनंतनाग जिले में पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग के रास्ते एक साथ शुरू होगी. सरकार की ओर से यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की जरूरतों के आधार पर सुविधआएं भी मुहैया करवाईं जाएंगी.

यह भी पढे़ं:  खाते में नहीं आए मंईयां सम्मान योजना के पैसे तो परेशान होने की जरूरत नहीं, यहां हो जाएगा काम