ज्यादातर लोग जन्म प्रमाण पत्र यानि बर्थ सर्टिफिकेट को सिर्फ स्कूल में एडमिशन से जोड़कर देखते हैं. लेकिन हकीकत यह है कि यह एक बेहद जरूरी सरकारी दस्तावेज है. पासपोर्ट बनवाने से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड और यहां तक कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक में जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है. सबसे बड़ी बात कि यह नागरिकता के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज है. अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब इसे किसी भी उम्र में बनवाया जा सकता है. पहले नियम था कि जन्म के 15 साल बाद तक ही यह बनवाया जा सकता था, लेकिन अब उम्र की पाबंदी खत्म कर दी गई है. चलिए जानें कि इसे कैसे बनवा सकते हैं.

आज के डिजिटल जमाने में इसे घर बैठे ऑनलाइन भी बनवाया जा सकता है और चाहें तो ऑफलाइन तरीके से भी इसे बनवा सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले सरकारी वेबसाइट https://dc.crsorgi.gov.in/crs पर जाएं.
  • यहां बर्थ सर्टिफिकेट का विकल्प चुनें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
  • मांगी गई जानकारी के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन सबमिट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा.
  • जब आपका आवेदन मंजूर हो जाएगा तो आप जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप ऑनलाइन तरीके से इसे नहीं बनवाना चाहते हैं तो नजदीकी नगर निगम, तहसील या पंचायत कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहां फॉर्म भरकर और जरूरी दस्तावेज जमा करके भी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश में जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?

उत्तर प्रदेश में यह काम राजस्व विभाग द्वारा किया जाता है और इसे ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से बनवाया जा सकता है.

  • इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://e-nagarsewaup.gov.in पर जाएं.
  • जन्म प्रमाण पत्र का विकल्प चुनकर रजिस्ट्रेशन करें और अपनी पूरी जानकारी भरें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद SMS के जरिए आपको आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
  • लॉगिन करके फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें.
  • आवेदन मंजूर होते ही आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण (जैसे अस्पताल का रिकॉर्ड)
  • माता-पिता का पेशा और पता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थायी मोबाइल नंबर

यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़ा करके ले लिया पीएम आवास योजना का लाभ! क्या रिकवरी कर सकती है सरकार, जान लें नियम