Vande Bharat Express Train: बिहार को 15 सितंबर को रेलवे की तरफ से एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया से वर्चुअल माध्यम से कई नई ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. इनमें दो अमृत भारत एक्सप्रेस, एक वंदे भारत साथ ही एक नई कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस भी शामिल है. रेलवे ने सभी ट्रेनों के उद्घाटन की ड‍िटेल और स्पेशल टाइमटेबल भी जारी कर दिया है.

जोगबनी-रोड अमृत भारत एक्सप्रेस

जोगबनी-रोड अमृत भारत स्पेशल ट्रेन संख्‍या 06602, 15 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे जोगबनी से रवाना होगी. यह ट्रेन फारब‍िसगंज, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानपुर, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, विजयवाड़ा पेरम्‍ और टपाडी सह‍ित अन्‍य स्‍टेशनो पर रुकते हुए 18 सितंबर की सुबह 7:20 बजे रोड तमिलनाडु पहुंचेगी.

सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस

सहरसा-छेहरटा अमृत भारत स्पेशल ट्रेन संख्‍या 05531, 15 सितंबर को 3:30 बजे सहरसा से खुलेगी. यह ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद और अंबाला कैंट होते हुए 17 सितंबर की रात 2:00 बजे पंजाब के छेहरटा पहुंचेगी.

जोगबनी-दानपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

जोगबनी-दानपुर वंदे भारत स्पेशल ट्रेन संख्‍या, 02631 फारब‍िसगंज से 15 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी. यह अररिया कोर्ट, पूर्णिया, मधेपुर, सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर होते हुए 11:40 बजे दानपुर पहुंचेगी. दो अमृत भारत और एक वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद प्रधानमंत्री कटिहार-सिलीगुड़ी-कटिहार एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करेंगे. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और शाम 6:05 बजे कटिहार से खुलकर पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी पहुंचेगी.

यात्रियों को मिलेगा सीधा कनेक्शन

बिहार में नई ट्रेन शुरू होने को लेकर रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों से न सिर्फ बिहार के जिलों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि यात्रियों को पंजाब और दक्षिण भारत तक पहुंचने में भी आसानी होगी. वही जोगबनी-दानपुर वंदे भारत से पटना आने जाने वाले यात्रियों को तेज और आधुनिक सफर का नया विकल्प भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi Yellow Book Protocol: राहुल गांधी ने नहीं माना येलोबुक प्रोटोकॉल, क्या इसके खिलाफ केस दर्ज करवा सकती है CRPF?