पाकिस्तानी एक्स हैंडल से बिहार में बम धमाके की धमकी मिली है. धमकी के बाद राज्य में पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. पाकिस्तानी एक्स हैंडल से यह कहा गया है कि आज (शुक्रवार) दोपहर चार बजे बिहार में सार्वजनिक स्थानों पर बम धमाका होगा. 

जानकारी के मुताबिक, बिहार पुलिस मुख्यालय को असद नाम के एक्स हैंडल से पाकिस्तान से धमकी भरा मैसेज बीते गुरुवार (11 सितंबर, 2025) को मिला है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की मदद लेने का निर्देश

पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर गहन जांच कराने की बात कही गई है. इसमें बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की मदद लेने का निर्देश भी दिया गया है.

गुरुद्वारा और सिविल कोर्ट को पहले मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां 

बता दें कि पहले भी पटना साहिब गुरुद्वारा और सिविल कोर्ट को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं. इससे पहले 9 सितंबर को पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद गुरुद्वारे को खाली करवा दिया गया था. वहीं 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद पूरे परिसर की तलाशी ली गई थी. 

अब ताजा धमकी का मामला ऐसे समय आया है जब नेपाल में हिंसक प्रदर्शन का दौर जारी है. वैसे बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस कारण सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट मोड में हैं. अब देखना होगा कि इस ताजा धमकी का कनेक्शन क्या निकलकर आता है. माना जा रहा है कि यह किसी सिरफिरे का भी काम हो सकता है. हालांकि एक्स पोस्ट की जांच के बाद चीजें स्पष्ट होंगी.

यह भी पढ़ें- BJP ने शेयर किया मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो, बमक गए सांसद पप्पू यादव, जानिए क्या कहा