New Trains To Bihar: इस साल बिहार में चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में अगर केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हो किसी की भी ओर से कोई भी योजना शुरू की जाती है या कोई बड़ा ऐलान किया जाता है. तो उसे चुनावी नजर से देखा जाता है. बिहार से लाखों की संख्या में रोजाना लोग ट्रेन से सफर करते हैं.

कुछ लोग दिल्ली जाते हैं, कुछ मुंबई जाते हैं, कुछ कोलकाता तो कुछ और बड़े शहर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के लोगों को चुनाव से पहले एक बड़ा गिफ्ट दे दिया है. आपको बता दें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार दौरे पर नई ट्रेनें शुरू करने का ऐलान किया है. चलिए आपको बताते हैं किन शहरों के लिए चलाई जाएंगी नई ट्रेनें और कब से शुरू हो सकता है इनका संचालन.  

इन बड़े शहरों के लिए चलेंगी ट्रेनें

बिहार में इस साल चुनाव होने को हैं. इन चुनावों से पहले ही बिहार के लोगों को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ी सौगात दे दी है. उन्होंने अपने बिहार दौरे के दौरान राज्य को 5 नई ट्रेनों का तोहफा दिया है. जिनमें 4 अमृत भारत एक्सप्रेस और एक नियमित एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. पटना से दिल्ली के बीच अब हर दिन अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी. दरभंगा से लखनऊ के लिए साप्ताहिक ट्रेन शुरू की जाएगी. जबकि मालदा टाउन से लखनऊ तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार होकर गुजरेगी. इसके अलावा सहरसा से अमृतसर और जोगबनी से तमिलनाडु के ईरोड तक भी नई ट्रेनें चलाई जाएंगी. 

यह भी पढ़ें: बदलते मौसम में उमस से हैं परेशान? काम आएगा AC का ये मोड

कब शुरू होगा इनका संचालान?

बिहार चुनावों से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई ट्रेनों की घोषणा कर लोगों को बड़ी सौगात दी है. इन पांच ट्रेनों में से चार अमृत भारत एक्सप्रेस हैं और एक सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन. अब लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन ट्रेनों का संचालन कब शुरू होगा. रेल मंत्री की ओर से कहा गया है कि उद्घाटन बेहद जल्द होने की संभावना है. फिलहाल तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.  

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले कहीं आपका नाम भी तो नहीं हो गया है गायब? ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट

इन प्रोजेक्ट्स का किया ऐलान

आपको बता दें इसके अलावा रेल मंत्री ने बिहार के लिए कुछ बड़ी परियोजनाओं की भी घोषणा की है. इनमें 1156 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन, 2017 करोड़ रुपये की लागत से बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया दोहरीकरण और 3000 करोड़ रुपये की लागत से रामपुरहाट-भागलपुर रेलखंड का दोहरीकरण शामिल है. 

यह भी पढ़ें: एक या फिर डेढ़ टन, ऐसे पता करें आपके कमरे के लिए कौन सा एसी है बेस्ट