एक या फिर डेढ़ टन, ऐसे पता करें आपके कमरे के लिए कौन सा एसी है बेस्ट
आपको बता दें आपको आपके रूम के हिसाब से एसी खरीदना चाहिए. ताकि वह सही से ठंडी हवा दे सके. इसके लिए आपको कमरे की ऊंचाई, खिड़की, और आने वाली धूप का ध्यान भी रखना जरूरी है. यह सब चीजें एसी की टन लिमिट तय करने में अहम रोल निभाती है.
कई बार देखा गया है कि जिन कमरों में धूप कम आती है. उन कमरों में कम टन वाला एसी भी अच्छा परफॉर्म करते हैं. वहीं अगर धूप ज्यादा आती है. तो फिर ज्यादा टन के एसी की जरूरत होती है. इसलिए यह चीजें जानना जरूरी होता है.
अगर आपके कमरे की सीलिंग छोटी है या उसमें ज्यादा फर्नीचर नहीं है. तो 1 टन का एसी आपके लिए अच्छा हो सकता है. उसकी परफॉर्मेंस बेहतर हो सकती है. लेकिन अगर लोग ज्यादा रहते हैं तो फिर ज्यादा कूलिंग की जरूरत होगी.
अगर आपका कमरा दिनभर बंद रहता है और वहां एयरफ्लो कम है. तो वहां 1 टन वाला एसी भी अच्छा काम कर सकता है. लेकिन अगर रूम वेंटीलेटेड है या बार-बार दरवाजे खुलते हैं तो फिर ज्यादा 1.5 टन वाला एसी ही सही रहेगा.
अगर आपका कमरा ऊपर के फ्लोर पर है जहां धूप सीधी आती है. और आपकी बालकनी भी खुली हुई है. तो ऐसे में भी आपको 1.5 टनका एसी लगवाना चाहिए. क्योंकि 1 टन का एसी रूम को सही से ठंडा नहीं कर पाएगा.
कभी भी एसी खरीदते समय कीमत ना देखें. क्योंकि कम कीमत के चलते आप ना चाहते हुए भी कूलिंग से कंप्रोमाइज कर बैठेंगे. इसके अलावा हमेशा फाइव स्टार रेटिंग एसी ही चुनें. जिससे कि आपका बिजली बिल ज्यादा ना आए.