Amarnath Yatra Travel Tips: हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए अमरनाथ यात्रा का बेहद महत्व है. हर साल लाखों में की संख्या में श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा जुलाई के महीने में शुरू होने जा रही है. बहुत से श्रद्धालु यात्रा करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. अमरनाथ यात्रा काफी ऊंचाई पर की जाती है.

इसलिए इस यात्रा के दौरान लोगों को कठिन परिस्थितियों से बचने के लिए पहले ही बंदोबस्त करके चलना होता है.  श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर यात्रा के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है.  अगर आप भी अमरनाथ यात्रा पर जाने के विचार में है. तो फिर यात्रा पर जाने से पहले यह सामान अपने बैग में पैक करना जरूरी. आपके रोजाना आएगा काम. चलिए बताते हैं पूरी जानकारी.

मेडिकल किट रखना जरूरी

अमरनाथ यात्रा में मौसम बदलता रहता है. और ऊंचाई पर यात्रा के दौरान शरीर पर असर पड़ सकता है. इसलिए नॉर्मल दवाइयां और उनके साथ ही पेन रिलीफ स्प्रे, बैंडेज. अगर आपको अगर आप किसी तरह की दवाइयां ले रहे हैं. तो वह दवाइयां भी अपने बैग में जरूर रखें. 

डॉक्यूमेंट ध्यान से रखें 

अमरनाथ यात्रा पर बहुत से चेक पॉइंट्स भी मौजूद है. जहां से गुजरते वक्त आपके  वैलिड आईडी प्रूफ दिखाना जरूरी है. और इसके साथ ही अनुमति पत्र भी दिखाना होता है. इसलिए इन चीजों को भी एक छोटे से बैग में अलग से रख लें. ताकि बार-बार आपको निकालने की जरूरत ना पड़े.

यह भी पढ़ें: एसी चलाते ही हो सकती है आपकी मौत, ब्लास्ट होने से पहले देता है ये संकेत

पानी की बोतल

अमरनाथ यात्रा के जैसी यात्राओं के दौरान खुद को हाइड्रेट रखना भी काफी जरूरी होता है. अगर आप हाई एल्टीट्यूड में ट्रैवल करते हैं. तो आपके जल्दी थकने के चांस होते हैं. और आपके बीच-बीच में काफी प्यास भी लगती है. इसलिए अमरनाथ यात्रा में जाने से पहले आप अपने साथ पानी की बोतल भी कैरी करते जाएं. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के किन लोगों को मिलेगी सोलर पैनल पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी? ये हैं नियम

टॉर्च और बैटरी भी रखें साथ 

यात्रा के दौरान कई जगह ऐसी होती है जहां बिजली की सुविधा सीमित होती है. इसीलिए आप अपनी सहूलियत के लिए एक हैंड लैंप या फिर टॉर्च और बैटरी भी साथ रख जरूर रखें. 

गरम कपड़े रखें

अमरनाथ यात्रा में तापमान कभी बहुत नीचे भी आ जाता है. इसलिए आप साथ में छाता, विंडचीटर रेनकोट और वाटरप्रूफ जूते अपने साथ रखें. अगर आपके पास खाने पीने की चीजें हैं. तो वाटरप्रूफ बैग भी जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग है गलत? ऑफलाइन ऐसे लेना होगा अपॉइंटमेंट