Duplicate Passbook Process: लगभग सभी के बैंक खाता होते हैं. आज के दौर में कैश लोग घरों पर कमी रखते हैं. ज्यादातर लोग अपने बैंक खातों में ही पैसे जमा करके रखते हैं. बैंक में खाता खुलवाने के बाद आपको बैंक की ओर से पासबुक दी जाती है. इस पासबुक में आपकी बैंक खाते से जुड़ी पूरी जानकारी शामिल होती है. जिसमें न सिर्फ आप का नाम आपका एड्रेस और बैंक अकाउंट और अकाउंट की पूरी जानकारी दर्ज होती है.

इसके अलावा आपकी पासबुक में कितने रुपये हैं. इस बारे में लिखा होता है. आपने कब कहां कौनसा ट्रांजेक्शन किया है. इस बारे में भी पूरी जानकारी लिखी होती है. इसलिए पासबुक काफी जरूरी होती है. लेकिन कई बार लोगों से उनकी पासबुक खो जाती है या फिर चोरी हो जाती है. अगर आपकी पासबुक चोरी हो जाती है तो फिर आप डुप्लीकेट पासबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको इसका तरीका. 

सबसे पहले करें यह काम

अगर आपकी बैंक पासबुक कहीं खो जाती है. तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाना होता है. वहां जाकर आपको लिखित में अपनी पासबुक खोने को लेकर शिकायत दर्ज करवानी होती है. शिकायत दर्ज करवाने के बाद आपको पुलिस स्टेशन से उसकी रिसीविंग काॅपी भी लेनी जरूरी है.

 

क्योंकि जब आप बैंक में डुप्लीकेट पासबुक के लिए अप्लाई करने जाते हैं. तो आपको वहां इस काॅपी की जरूरत पड़ेगी. इसलिए आपको एफआईआर दर्ज करवानी जरूरी होती है. इस एफआईआर की काॅपी के साथ आप अन्य दस्तावेजों की काॅपी जमा करनी होती है. 

यह भी पढ़ें: इतने दिन में आ सकती है किसान योजना की अगली किस्त, उससे पहले पूरा कर के रखें ये काम

इस तरह अप्लाई करें डुप्लीकेट बैंक पासबुक

पासबुक खोेने की एफआईआर दर्ज कराने के बाद आपको बैंक को भी इस बारे में सूचना देना होती है. जब आप इस बारे में बैंक को जानकारी दे देते हैं. इसके बाद आप बैंक जाकर डुप्लीकेट पासबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें आप अपने बैंक की डुप्लीकेट पासबुक अपनी ही ब्रांच से हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 50 रुपए रोज निवेश करके बन सकते हैं लखपति, बुढ़ापे में आयेगी काम

इसके बाद आपको बैंक में संबधित अधिकारी से मिलना होगा. और डुप्लीकेट पासबुक के लिए फार्म भर कर जमा करना होगा. इसके साथ ही आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. फिर बैंक के ब्रांच मैनेजर की ओर से डुप्लीकेट पासबुक जारी कर दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई