PM Awas Yojana News: सबके के जीवन का एक सपना होता है कि उनका खुद का अपना घर हो. सब लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए काफी मेहनत भी करते हैं. तब जाकर कहीं एक घर खरीद पाते हैं. लेकिन सब घर खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे इकट्ठे नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों को सरकार की ओर से मदद दी जाती है. भारत सरकार लोगों को पक्के मकान दिलाने के लिए पीएम आवासा योजना चलाती है.

सरकार की इस स्कीम के जरिए करोड़ों लोगों को अबतकल उनके घर मिल चुके हैं. अगर आपके पास भी नहीं है मकान तो आप भी सरकार की इस स्कीम के जरिए कर सकते हैं मकान के लिए आवेदन. हाल ही में सरकार ने बढ़ाई है योजना में आवेदन की तारीख. चलिए आपको बताते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन.  

पीएम आवास योजना में आवेदन की तारीख बढ़ाई गई

पीएम आवास योजना में लाभ लेने वाले लाभार्थियों के लिए बड़ी अच्छी खबर आई है. सरकार की ओर से पीएम आवास योजना में लाभ के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. पहले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन करने के लिए 15 मई आखिरी तारीख तय की गई थी. लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. अब लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) के तहत अब 30 दिसंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 50 रुपए रोज निवेश करके बन सकते हैं लखपति, बुढ़ापे में आयेगी काम

जिन लोगों के पास अपने खुद के पक्के मकान नहीं है. और जिन्होनें अबतक इस योजना के जरिए लाभ नहीं लिया है. वह लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें योजना में आवेदन के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. उन्हें पूरा करने वालों को ही लाभ मिलता है. 

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

अगर आपने अबतक पीएम आवास योजना के जरिए आवेदन नहीं किया है. और आप पात्रताओं को पूरा करते हैं. तो आप बड़ी ही आसानी के साथ इसमें आवेदन कर सकते हैं. पीएम आवास योजना ग्रामीण में आवेदन के लिए आपको PMAY-G की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होंगी. इसके बाद आपको सहमति फॉर्म अपलोड करना होगा. इसके बाद 'Search' करें क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़ें: इतने दिन में आ सकती है किसान योजना की अगली किस्त, उससे पहले पूरा कर के रखें ये काम

इसके बाद आपको अपना नाम चुनना होगा और 'Select to Register' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद बैंक डिटेल्स दर्ज करनी होगी. इसके बाद सरकारी अधिकारी की ओर से वेरिफिकेशन किया जाएगा. आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज चाहिए होंगे. जिनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और पक्का घर न होने का शपथ पत्र शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पांच और 15 साल की उम्र में बच्चों के आधार कार्ड में ये चीजें करनी होती हैं अपडेट, जान लीजिए नियम