Train Baby Birth: भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, इन तमाम सुविधाओं की वजह से ही रोजाना लाखों लोग ट्रेन की यात्रा करते हैं. सबसे खास बात ये है कि ट्रेन में गरीबों से लेकर अमीर लोग भी सफर करते हैं. इसके लिए किराया भी अलग-अलग होता है. आज हम आपको ट्रेन में मिलने वाली एक ऐसी सुविधा के बारे में बता रहे हैं, जिससे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं को बड़ी राहत मिलती है. 


बच्चों के लिए अलग से बर्थ
दरअसल रेलवे उन महिलाओं को एक खास सुविधा देती है, जिनके साथ छोटा बच्चा होता है. क्योंकि ऐसी महिलाओं को रात में बच्चे के साथ सोने में दिक्कत आती है. इसीलिए रेलवे की तरफ से बेबी बर्थ का ऑप्शन दिया जाता है. ये एक ऐसा बर्थ है, जिसमें पांच साल तक के बच्चे को सुलाया जा सकता है. यानी मां और बच्चा आराम से एक साथ सो सकते हैं. 


बेबी बर्थ में पूरी सेफ्टी
रेलवे की कई ट्रेनों में बेबी बर्थ की सुविधा मिलती है, टिकट बुक कराते हुए इस विकल्प के बारे में आप पता लगा सकते हैं. यानी आपकी टिकट के साथ ही बेबी बर्थ भी बुक होता है. इस बेबी बर्थ में सेफ्टी का पूरा खयाल रखा जाता है. यानी बच्चे को बगल में सुलाकर मां पूरी तरह से निश्चिंत होकर सो सकती है. इतना ही नहीं बेबी बर्थ पर कार्टून भी बने हुए होते हैं, जिससे बच्चा अपना मन बहला सकता है. इसके अलावा बच्चे को दूध पिलाने के लिए पर्दा भी लगा होता है.


अगर आप बेबी बर्थ बुक कराते हैं तो आपको इसके लिए अलग से चार्ज देना होता है. लेकिन अगर आप पांच साल तक के बच्चे को अपने साथ रखते हैं और कोई अलग से बर्थ बुक नहीं कराते हैं तो बच्चे का कोई टिकट नहीं लगता है. 


ये भी पढ़ें - किसी को भूल से भी कहा मोटा या बौना तो हो सकती है जेल, जानें बॉडी शेमिंग को लेकर क्या है नियम