एक साल में ज्यादा से ज्यादा इतने गैस सिलेंडर ले सकते हैं आप, इसके बाद क्या है तरीका?
गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करके खाना काफी आसानी के साथ बन जाता है. और इसमें ज्यादा वक्त भी नहीं लगता. अब देश के दूर दराज के इलाकों तक गैस कनेक्शन पहुंच रहे हैं. भारत सरकार भी इसके लिए प्रोत्साहन दे रही है.
भारत सरकार इसके लिए उज्ज्वला योजना चलाती है. जिससे गरीब जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाते है. देश की करोड़ों महिलाओं को अब तक इस योजना के तहत लाभ मिल चुका है.
क्या आपको पता है भारत में सिलेंडर के लिए सरकार की ओर से एक लिमिट तय की गई है. अब आप सोच रहे होंगे लिमिट कैसी? तो आपको बता दें पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से 1 साल में एक गैस कनेक्शन पर 12 सिलेंडर दिए जाते हैं.
यह सभी 12 सिलेंडर सब्सिडी वाले होते हैं. यानी यह सिलेंडर आपको कम दर पर मिलते हैं. अगर जरूरत हो तो इस लिमिट को 15 तक किया जाता है. लेकिन इसमें बाकी के तीन सिलेंडर आपके बिना सब्सिडी के मिलेंगे. यानी मार्केट रेट पर.
लेकिन इसके बाद आपको एक्स्ट्रा सिलेंडर नहीं मिल पाएगा. अगर फिर भी आपको सिलेंडर की जरूरत है तो फिर आपको मार्केट से खरीदना होगा जो कि आपको काफी महंगा पड़ सकता है. हालांकि 12 के बाद भी आपको जो 3 सिलेंडर मिलेंगे वह मार्केट पर मिलेंगे.
बता दें घरेलू गैस इस्तेमाल के लिए एक कनेक्शन पर एक महीने में सिर्फ दो सिलेंडर ही लिए जा सकते हैं. आपने अबतक कितने सिलेंडर ले लिए आप ऑनलाइन https://pmuy.gov.in/mylpg.html पर जाकर यह चेक कर सकते हैं.