हर कोई चाहता है कि वो अपने पैसे को ऐसी जगह इन्वेस्ट करे कि जहां से उसे हर महीने एक बंधी हुई रकम मिलती रहे. अगर आप भी ऐसी किसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी ही पेंशन स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. इस स्कीम में आप सिर्फ रोज के 7 रूपए जमा करके हर महीने 5000 रूपए की पेंशन पा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है वो स्कीम.


दरअसल, सरकार की तरफ से चलाई जा रही यह स्कीम है, अटल पेंशन योजना. यह योजना केंद्र सरकार की योजना है, जो 18 से लेकर 40 साल तक के लोगों के लिए लागू होती है. आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से बचत करके इस योजना में निवेश कर सकते हैं और सरकार से हर महीने 1000 से 5000 तक की पेंशन पा सकते हैं.


इतने साल तक करना होगा निवेश
इस योजना में आपको लगातार 20 सालों तक निवेश करना होगा. सीधे शब्दों में समझें तो अगर आप 40 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो आपको 60 साल की उम्र तक पैसा जमा करना होगा उसके बाद आपको हर महीने पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी.अटल पेंशन योजना आपको ना सिर्फ पेंशन की गारंटी देती है बल्कि यह योजना आपको करीब 1.5 लाख के टैक्स से भी बचाती है. यह टैक्स बेनेफिट आयकर की धारा 80C के तहत दिया जाता है. हालांकि इनकम टैक्स पेयर इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते.


ये है पेंशन मिलने की प्रक्रिया
अब आप इस पेंशन का गणित समझिए. अगर आप की उम्र 18 साल या उससे अधिक है तो आप हर रोज 7 रूपए और महीने के 210 रूपए इस स्कीम में जमा कर 60 साल की उम्र के बाद 5000 रूपए प्रतिमाह की पेंशन पा सकते हैं. अगर आपको हर महीने 1000 रूपए की पेंशन चाहिए तो आपको इस योजना में हर महीने केवल 42 रूपए जमा करने होंगे जिसके बाद आपको हर महीने 1000 रूपए की पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी.


योजना से उठा सकते हैं 10000 तक की पेंशन का लाभ
इस योजना के तहत पति पत्नी दोनों 10 हजार तक की पेंशन का लाभ भी उठा सकते हैं. अगर पति की मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है तो इस पेंशन का लाभ पत्नी को मिलेगा. और यदि पति पत्नी दोनों की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को पूरा पैसा वापस लौटा दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: इस होटल में की जाती है ग्राहकों की जम कर बेइज्जती, फिर भी लगती है कस्टमर्स की भारी भीड़