जब भी बात आती है किसी होटल में जाने की या ठहरने की तो आप सबसे पहले उसकी रेटिंग देखते हैं कि उस होटल में सुविधाएं क्या दी जाती है और वहां के कर्मचारियों का व्यवहार कैसा है और स्टाफ बिहेवियर क्या है. आप खुद को संतुष्ट करने के बाद ही उस होटल में जाने के लिए आप तैयार होते हैं. लेकिन आपको अगर पता लगे कि जिस होटल में आप जाने वाले हैं उसके कर्मचारी ग्राहकों को जमकर बेइज्जत करते हैं तो क्या आप वहां जाना पसंद करेंगे?


लेकिन क्या आप जानते हैं कि लंदन में एक होटल ऐसा है जहां पर कस्टमर्स को बहुत बेइज्जत किया जाता है फिर भी वहां पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस होटल की सुविधाएं भी एक दम जीरो हैं फिर भी कस्टमर्स का यहां जमावड़ा लगा रहता है.


खुद को बेइज्जत करवाने आते हैं लोग


डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार लंदन के इस होटल का एक दिन का किराया करीब 20 हजार रूपए है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस होटल का स्टाफ खुद से कस्टमर्स की बेइज्जती नहीं करता बल्कि उन्हें ऐसा करने के लिए होटल मैनेजमेंट की तरफ से पैसे भी दिए जाते हैं. यहां के स्टाफ से बात करने का मतलब है खुद की ज्यादा बेइज्जती करवाना.


पहले इस होटल की जगह एक रेस्टोरेंट था जहां लोग खाना खाने आया करते लेकिन फिर बाद में इसे होटल में तब्दील कर दिया गया.यहां आने वाले कस्टमर्स को पानी मांगने पर अपमानित किया जाता है और कहा जाता है कि खुद उठ कर सिंक से पानी ले लें. कई बार स्टाफ कस्टमर्स की तरफ खाने की प्लेट्स फेंक देते हैं. कभी कभी वेटर कस्टमर से काफी बुरे बर्ताव के साथ खाना भी छीन लेते हैं और हैरानी का बात तो ये है कि यह होटल खुद को दुनिया के सबसे खराब होटल के तौर पर विज्ञापित भी करता है. यह होटल लंदन के बर्नेट में बना हुआ और इसे होटेल कैरेंस के नाम से जाना जाता है.


यह भी पढ़ें: बारात में सोने की हुई बारिश, कोट पैंट पहने बाराती खाना छोड़ लूटने पहुंचे, देखें वायरल वीडियो