भले ही दुबई को सुरक्षा और सख्त नियमों के लिए जाना जाता है. लेकिन हाल ही में एक घटना ने सबको चौंका दिया है. जानी-मानी टीवी पर्सनैलिटी अर्चना पूरन ने खुलासा किया है कि उनके परिवार को दुबई में छुट्टियों के दौरान एक ऑनलाइन स्कैम का शिकार होना पड़ा. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक व्लॉग में अर्चना ने बताया कि कैसे एक फर्जी वेबसाइट ने उनके परिवार को ठग लिया.
अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि उन्होंने दुबई में इंडोर स्काई डाइविंग का अनुभव लेने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किए थे. लेकिन जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उनकी बुकिंग को वैध नहीं माना गया. अर्चना बताती है कि उन्होंने पहले ही पेमेंट कर दिया था और टिकट सस्ते नहीं थे. इसके बाद में वह बताती है कि दुबई में हमारे पैसे डूब गए. वह आगे कहती है कि मुझे दुबई जैसे शहर से ऐसी उम्मीद नहीं थी.
इसके बाद अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन ने भी बताया कि बुकिंग के लिए इस्तेमाल की गई वेबसाइट अब इंटरनेट पर मौजूद ही नहीं है. आर्यमन बताते हैं कि उसने 4 मिनट के मीडियम पैकेज के लिए टिकट बुक किया था, लेकिन अनुभव सिर्फ 2 मिनट का रहा. शुरू में लगा कोई टेक्निकल गड़बड़ी है लेकिन बाद में समझ आया कि कि वह स्कैम का शिकार हो गए हैं. इसे लेकर अर्चना के पति और अभिनेता परमीत शेट्टी ने भी निराशा जायर करते हुए कहा कि जिसने उन्हें ठगा है अब वह मजे करेगा.
क्या अब सुरक्षित नहीं रहा ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग करना?अर्चना पूरन सिंह के साथ हुई यह घटना बताती है कि ऑनलाइन धोखाधड़ी सिर्फ आम लोगों के साथ ही नहीं बल्कि जागरूक और अनुभवी यात्रियों के साथ भी हो सकती है. इसे लेकर कुछ ट्रैवल एक्सपर्ट्स बताते हैं कि दुबई जैसे कड़े नियम वाले देशों में भी थर्ड पार्टी प्लेटफार्म पर फर्जी वेबसाइट के जरिए फ्रॉड के मामले सामने आते हैं. खासकर तब जब कोई वेबसाइट भारी डिस्काउंट या बेहद सस्ते दाम पर बुकिंग का लालच देती है.
-अगर आप भी इस तरह के ट्रैवल फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में अगर आपको बहुत सस्ते ऑफर मिल रहे हों तो उससे आपको सावधान रहना चाहिए. वही एक बार उस ऑफर को बुक करने से पहले उसकी वैधता को जरूर जांच लेना चाहिए.
-ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए आपको वेबसाइट की भी जांच करनी चाहिए. सही वेबसाइट पर कंपनी का रजिस्टर्ड पता, कॉन्टेक्ट नंबर और रिफंड पॉलिसी मौजूद रहती है. इसलिए केवल ईमेल या चैट से बात करने वाली साइट से आपको बचना चाहिए .
-ऑनलाइन बुकिंग करने से पहले आपको किसी भी साइट्स के रिव्यू जरूर पढ़ लेने चाहिए. किसी भी ट्रैवल साइट पर बुकिंग से पहले गूगल या ट्रिप एडवाइजर जैसे प्लेटफार्म पर आप रिव्यू चेक कर सकते हैं.
-इसके अलावा आप हमेशा https से शुरू होने वाली साइट पर ही पेमेंट करें और यूपीआई या कार्ड से पेमेंट का सबूत साथ में रखें.
अगर स्कैम हो जाए तो तुरंत करें यह काम
-अगर आपके साथ भी इस तरह से स्कैम हो जाता है तो सबसे पहले आप बैंक या कार्ड कंपनी को सूचित करें. जिससे आपके ट्रांजैक्शन पर रोक या रिफंड के लिए आप तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं.
-इसके अलावा आप स्थानीय पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं क्योंकि दुबई जैसे शहरों में टूरिस्ट फ्रॉड को गंभीरता से लिया जाता है.
-अगर आप भी इस तरह के फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो अपनी बुकिंग की सभी रसीदें और स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखें जिससे अगर आपके साथ कोई फ्रॉड होता है तो यह डॉक्यूमेंट आपकी शिकायत को मजबूत बनाएंगे.
-फ्रॉड होने पर दूतावास से संपर्क करें, अगर फ्रॉड में पहचान पत्र या बड़ी रकम शामिल हो तो अपने देश के दूतावास या कांसुलेट को आप इसकी जानकारी देखकर उनकी मदद ले सकते हैं.
वहीं दुबई जैसी सुरक्षित जगह में भी ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है. चाहे आप आम यात्री हो या सेलिब्रिटी, गलत वेबसाइट या असावधानी के चलते कोई भी नुकसान का शिकार हो सकता है. इसलिए ट्रैवल बुकिंग करते समय सही प्लेटफॉर्म सुरक्षित भुगतान और रिव्यू की जांच को कभी नजर अंदाज न करें. ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में अलमारी में रखे कपड़ों से आने लगती है बदबू, समस्या से निजात दिलाएंगे ये सिंपल हैक्स