Passport Types: भारत में सभी के लिए कुछ दस्तावेज महत्वपूर्ण होते हैं. जिनकी अलग-अलग समय पर जरूरत पड़ती रहती है. इन्हीं में एक जरूरी दस्तावेज है पासपोर्ट. अगर किसी को विदेश यात्रा करनी होती है. तो पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. बिना पासपोर्ट के आप विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे.


पासपोर्ट बनवाने के लिए सभी को एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है. तब जाकर पासपोर्ट प्राप्त होता है. सामान्य तौर पर आपने जो पासपोर्ट देखा होगा उसका रंग नीला होता है. लेकिन इसके अलावा भी भारत में दो और कलर के पासपोर्ट होते हैं. कैसे कलर के होते हैं वह और किन लोगों को दिए जाते हैं. चलिए जानते हैं.


सरकारी कर्मचारियों के लिए होता है व्हाइट पासपोर्ट 


भारत में सामान्य नागरिकों के लिए ब्लू यानी नीले रंग के पासपोर्ट होते हैं. जो सभी भारतीय नागरिकों को जारी किए जाते हैं. लेकिन इसके अलावा सफेद रंग के पासपोर्ट भी होते हैं. जो भारत के सरकारी कर्मचारी के लिए जारी होते हैं.


यह उन सरकारी कर्मचारियों को मिलते हैं जो अपनी नौकरी के दौरान किसी सरकारी काम से विदेश यात्रा के लिए जाते हैं. खासतौर पर उन्हें सरकारी काम के सिलसिले में यात्रा के लिए सफेद रंग का पासपोर्ट जारी किया जाता है. 


डिप्लोमेट्स को मिलता है मरून पासपोर्ट


यह भारत में उच्च श्रेणी का पासपोर्ट माना जाता है. यह भारतीय डिप्लोमेट्स और सरकार के सीनियर लेवल के अधिकारियों को जारी किया जाता है. सीनियर अधिकारी जिनमें आईएएस, आईआरएस और आईपीएस रैंक जैसी रैंकों के अफसर शामिल होते हैं.


इसके अलावा कैबिनेट सचिव के पद पर मौजूद तमाम अधिकारियों को भी यह पासपोर्ट जारी किया जाता है. इस पासपोर्ट की खासियत यह होती है इसमें बहुत सी सहूलियतें मिलती हैं. तो वहीं इमीग्रेशन में भी मरून पासपोर्ट वालों को तवज्जो दी जाती है. 


यह भी पढ़ें: ये है फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाने की आख़िरी तारीख़, जल्दी उठाएं लाभ