DTC Bus Ticket Through WhatsApp: दिल्ली में मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए सफर करने की प्रक्रिया काफी आसान हो चुकी है. जो रोजाना मेट्रो में सफर करते हैं. सामान्य तौर पर वह लोग कार्ड का इस्तेमाल करते है. लेकिन जिनके पास कार्ड नहीं होता था. उन लोगों को पहले बड़ी दिक्कत होती थी. टोकन लेने के लिए ऐसे लोगों को लाइन में लगना पड़ता था.
लेकिन अब मेट्रो कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन टिकट सुविधा से कोई भी अब फोन से और वॉट्सऐप के माध्यम से मेट्रो की टिकट ले सकता है. दिल्ली वासियों को लेकर अब एक और खुशखबरी यह है कि अब डीटीसी बस में सफर करने वाले लोग भी वॉट्सऐप के जरिए डीटीसी बस की टिकट ले सकते हैं. चलिए जानते हैं क्या है इसकी प्रक्रिया.
वॉट्सऐप से लें डीटीसी बस का टिकट
लोगों को दिल्ली में एक जगह से दूसरी जगह जाना हो और अगर मेट्रो से जाने का मन न हो. तो फिर यात्रा के लिए ऐसे में डीटीसी बस से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इसमें आपके पैसे भी बचते हैं और आप आराम से यात्रा भी कर पाते हैं. यात्रियों की सहूलियत के लिए डीटीसी ने बसों में किराए के लिए एक नई सुविधा भी चालू कर दी है.
इस सुविधा के जरिए लोग अब घर पर बैठे भी डीटीसी बस की टिकट खरीद पाएंगे. 10 अप्रैल से डीटीसी बसों के लिए यह नया फीचर चालू हो गया है. लोगों को घर बैठे टिकट लेने के लिए अब सिर्फ वॉट्सऐप का इस्तेमाल करना होगा और कुछ सेकंड में ही उनके हाथ में उनका टिकट होगा.
क्या है वॉट्सऐप से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया ?
डीटीसी बस में वॉट्सऐप के द्वारा टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको फोन में इस +918744073223 नंबर को सेव करने के बाद इसपर Hi लिखकर भेजना होगा. इस उसके बाद आपको अपनी भाषा हिंदी या इंग्लिश चुननी होगी. इसके बाद आपको स्क्रीन पर टिकट बुक करें, डाउनलोड करें और भुगतान करें यह तीन ऑप्शन दिखेंगे. इसके बाद आपको टिकट बुक करने का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
फिर आपको कहां से कहां तक जाना है और कि बस रूट से जाना है और सेलेक्ट करना होगा. फिर आपको एसी या नॉन एसी बस का ऑप्शन मिलेगा. उसे सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद आप कितनी टिकट लेना चाहते हैं. वह ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और आखिर में आपको पेमेंट करना होगा. यूपीआई या फिर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट के बाद आपको टिकट डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: पेगासस जैसे स्पाईवेयर कैसे आप पर रखते हैं हर पल नजर, जिससे आईफोन जैसी सिक्योर डिवाइस बनाने वाली कंपनी भी परेशान?