Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) आए दिन सरकार को नए मुद्दे पर घेरते हुए नजर आ रहे हैं. जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार को बढ़ते कर्ज के दबाव को लेकर घेरा. जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने 5 साल में 19 हजार 600 करोड़ रुपए का लोन लिया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने 15 महीने में ही 18 हजार करोड़ रुपए का लोन ले लिया है.


जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार की वजह से राज्य से इंडस्ट्रियल सेक्टर के लोग भी भाग रहे हैं.जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार की स्थिति बेहद हास्यास्पद बनी हुई है. उन्होंने कहा कि वह सत्ता में तो व्यवस्था परिवर्तन और सुख की सरकार का नारा लेकर आए, लेकिन अब कांग्रेस सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार ही खो चुकी है. उन्होंने कहा कि जनता की नजरों से भी यह सरकार गिर चुकी है और बहुमत की दृष्टि से भी सरकार गिरी हुई है.


कांग्रेस के नेता ही कह रहे काम नहीं हो रहा- जयराम
ठाकुर ने कहा कि पूरा प्रदेश यह मान रहा है कि कांग्रेस को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने कांग्रेस को छोड़ा, उन्हें भेड़ और मेंढक कहकर संबोधित किया जा रहा है. हर बात का दोष बार-बार भाजपा पर लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से झूठ कहा और संस्थान बंद करने का काम किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह खुद ही कह रही हैं कि सरकार में काम नहीं हो रहा है.


जयराम ने चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा
जयराम ठाकुर ने कहा कि साल 2014 और साल 2019 की तरह ही भारतीय जनता पार्टी चारों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. इसके अलावा सभी छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भी बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों में बीजेपीे को लीड मिली थी और हिमाचल नंबर वन राज्य बना था. इस बार भी ऐसा ही होने वाला है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया. जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एनडीए 400 पार' वाले नारे को भी दोहराया.


ये भी पढ़ें'औंधे मुंह गिरा हिमाचल BJP का ऑपरेशन लोटस', उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का निशाना