AC Using Tips: भारत में इन दिनों गर्मियों का मौसम चल रहा है. देश के कई राज्यों में भयंकर गर्मियां पड़ रही हैं. तपते सूरज और बढ़ते तापमान ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है. गर्मियों में बाहर घूमना अब काफी मुश्किल भरा टास्क बन चुका है. लेकिन घर में भी बिना एसी के एक पल भी बिता पाना काफी मुश्किल है.
अब लगभग सभी घरों में एसी का इस्तेमाल हो रहा है. बिना एसी के गुजर मुमकिन ही नहीं है. एसी चलाते वक्त कई बार लोगों के सामने अलग-अलग तरह की मुश्किलें आ जाती हैं. कई बार एसी से पानी के छींटे भी आने लगते हैं. अगर आपकी एसी में भी होता है ऐसा. तो जानें किस तरह कर सकते हैं ठीक.
इस वजह से आ सकती है यह दिक्कत
दरअसल ड्रेन पाइप ब्लॉकेज के चलते भी ऐसा हो सकता है. आपको बता दें एसी हवा में जो नमी को सोखता है. उसे पानी के तौर पर ड्रेन पाइप से बाहर निकाल देता है. लेकिन अगर ड्रेन पाइप में कोई कचरा फंसा हुआ हो. या कोई और चीज फंसी हुई हो. या फिर किसी तरह की गंदगी हो.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में गरीब महिलाओं को क्यों नहीं मिल रहे हैं 2500 रुपये? जानें क्या है अपडेट
तो ऐसे में पानी बाहर नहीं निकल पाता. इस वजह से जब आप एसी चलाते हैं. तो पानी के छींटे आते हुए दिखाई देते हैं. इसीलिए ड्रेन पाइप को समय-समय पर चेक करते रहें कहीं ड्रेन पाइप में किसी तरह का ब्लॉकेज तो नहीं है. अगर ब्लॉकेज हो तो पाइप को साफ कर दें. फिर एसी पानी के छींटे नहीं फेंकेगी.
यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस से कोर्ट का चालान भी मांग सकते हैं आप, जान लीजिए अपने अधिकार
एयर फिल्टर को भी करें ठीक
इसके अलावा आपको बता दें एसी में लगे एयर फिल्टर की वजह से भी यह दिक्कत आ सकती है. अगर आपके एयर फिल्टर में गंदगी जमा हो जाती है. धूल और मलबा इकट्ठा हो जाता है. तो न सिर्फ यह आपकी एसी की हवा को कम कर सकते हैं. इस वजह से इवैपोरेटर कॉयल काफी ठंडा हो होने लगता है. और पानी निकलने लगता है. कई बार यह पानी दीवारों के सहारे निकलता है. जिससे आपकी दीवार भी खराब हो सकती है. इसलिए एयर फिल्टर को भी अच्छे से निकाल करके साफ कर लें. इससे भी आपकी एसी में से पानी के छींटे निकलनी की समस्या ठीक हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: क्या बालकनी में गमले रखने वालों पर भी नोएडा में होगा केस दर्ज? जान लीजिए अपने काम की बात