मच्छर के लिए मच्छरदानी हैं, कॉकरोच के लिए स्प्रे कारगर है लेकिन खटमल की समस्या से कैसे निजात पाए. क्या आप भी यही सोच रहे हैं? अक्सर घर में रखे फर्नीचर जैसे सोफे और अलमारी या फिर कई अन्य चीजों पर खटमल चलते हुए दिखाई देते हैं. ये खटमल अक्सर बिस्तर पर नजर आते हैं जिसके चलते उन्हें बेड बग्स भी कहा जाता है. ये बेड बग्स इतने छोटे होते है कि दिखाई ही नहीं देते और इधर उधर छेदों में जाकर छिप जाते हैं. इसके बाद जब आप रात में सो जाते हैं तो ये निकल आते हैं और शरीर में काटने लगते हैं जिससे खुजली, रैशेज और और काले धब्बे भी हो जाते हैं. अगर आप भी इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए वरदान साबित होने वाला है. तो आइए जानते हैं खटमल को भागने के कुछ दमदार तरीके.
1. छिड़कें बेकिंग सोडा
खटमल से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा का छिड़काव करे. दरअसल, बेकिंग सोडा हवा में मौजूद नमी और खटमल के शरीर में मौजूद नमी को सोख लेगा जिससे वह मर जाएंगे और आप चैन की सांस ले सकेंगे.
2. सिरके का छिड़काव करें
आपके घर के बिस्तर या जिस भी समान पर खटमल ने कब्जा किया हुआ है तो उसे धूप में रखें. फिर एक बोतल में विनेगर लेकर समान पर स्प्रे कर दें. ऐसा में विनेगर की तेज महक और धूप के कारण बढ़ते टेंपरेचर से खटमल भाग जाएंगे.
3. नीम के पत्ते या तेल का इस्तेमाल
नीम के पत्ते या नीम का तेल भी खटमल को भागने के लिए बेहद जरुरी होता है. नीम के पत्तों को खटमल के अंडों पर रख दें या फिर नीम के तेल का छिड़काव करें. इससे खटमल भाग जाएंगे और वापस वह नहीं आंएगे.
4. दालचीनी का इस्तेमाल
दालचीनी के इस्तेमाल से भी खटमल भाग जाते हैं. इसके लिए आप एक बर्तन में दालचीनी, अदरक, काली मिर्च और लौंग को कूट कर पानी में उबाल लें. इसे अच्छे से उबालें ताकि पानी उबल उबल कर आधा रह जाए. अब इस पानी को खटमलों के अड्डों पर स्प्रे कीजिए. इस समय कमरे का टेंपरेचर हाइ रखना जरूरी है. कुछ ही देर में खटमल मर जाएंगे.
5. खटमल मारने की दवा
अगर आप केमिकल चीजों को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो खटमल को मारने के लिए पेस्टीसाइड्स भी बाजार से खरीद सकते हैं. ध्यान रखें इसके लेबल पर दिए दिशा निर्देश को पढ़ने के बाद ही इसे यूज करें, ताकि कोई नुकसान न हो और पक्के परिणाम मिले.
6. साफ-सफाई रखें
अक्सर खटमल गंदगी वाली जगहों पर पैदा हो जाते हैं. इसलिए घर में जितनी हो सके उतनी सफाई रखें. ये इस समस्या का रामबाण इलाज है.
इसे भी पढ़ें: अब कैश के लिए ATM भागने की नहीं जरूरत, सिर्फ एक स्कैन से हाथ में आएगा पैसा; जानें क्या है मामला?