Indian Businessman Gifts his Daughter Rolls-Royce: इन दिनों दुबई में रहने वाले एक भारतीय कारोबारी की चर्चा हर तरफ है. इस चर्चा के पीछे वजह यह है कि इन्होंने अपनी 1 साल की बेटी को पिंक कलर की रोल्स-रॉयस गिफ्ट की है. दुबई में रहने वाले इस कारोबारी का नाम सतीश सनपाल (Satish Sanpal) है. सतीश ने फादर्स डे के मौके पर अपनी एक साल की बेटी को यह महंगी कार गिफ्ट की है.
सतीश सनपाल ANAX होल्डिंग के चेयरमैन हैं. ANAX Holding एक बड़ा ग्रुप है जिसकी कीमत 3 अरब डॉलर है. इस ग्रुप में कई कंपनियां शामिल हैं. इस ग्रुप की कीमत करीब 3 अरब डॉलर है. सतीश ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बेटी इसाबेला को रोल्स-रॉयस कार की चाबी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
कस्टमाइज की गई है पिंक कलर की रोल्स-रॉयस
दुबई में रहने वाले सतीश सनपाल ने अपनी 1 साल की बेटी को गिफ्ट में पिंक कलर की रोल्स-रॉयस गिफ्ट की, जोकि कस्टमाइज की गई है. इस कस्टमाइज रोल्स-रॉयस में फ्रंट और रियर सीट पर इसाबेला का नाम लिखा गया है और सीट पर पिंक और व्हाइट कलर के कवर इस्तेमाल किए गए हैं.
पिंक कलर की रोल्स-रॉयस कार पर 'Congratulations Isabella' लिखा हुआ है और एक छोटे से नोट में यह भी लिखा है कि यह कार खास तौर पर इंग्लैंड में इसाबेला के लिए बनाई गई है. फिर इस गाड़ी को यूएई से इम्पोर्ट किया गया.
कितने करोड़ से शुरू होती है रोल्स-रॉयस की कीमत?
भारत में रोल्स-रॉयस कारों की कीमतें 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होती हैं और 10.48 करोड़ रुपये तक जाती हैं. रोल्स-रॉयस की कारों की कीमतें उनके मॉडल और स्पेसिफिकेशन्स पर निर्भर करती हैं.
यह भी पढ़ें:-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI