Aadhaar Card Update: किसी दुकान से सिम कार्ड लेने से लेकर बैंक खाता खुलवाने तक... आपको हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसका इस्तेमाल आज हर जगह हो रहा है. यही वजह है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक का आधार कार्ड बनाया जाता है. तमाम सरकारी योजनाओं में भी आधार कार्ड ही मांगा जाता है. इसीलिए आपको अपना आधार कार्ड पूरी तरह से अपडेट रखना चाहिए. इसके लिए ऑनलाइन आप आवेदन भी कर सकते हैं, लेकिन आपको कुछ पैसे देने होते हैं. अब UIDAI की तरफ से एक विंडो खोली गई है, जिसमें आप अपना आधार मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं. 


आधार अपडेट करना जरूरी
दरअसल कुछ लोग अपने डॉक्यूमेंट बनाने के बाद इसे अपडेट नहीं करते हैं. कई सालों तक नाम या फिर पता अपडेट नहीं होता है. हालांकि जब किसी चीज में इसकी जरूरत पड़ती है या कोई काम रुक जाता है तो फिर अपडेट करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है. ऐसे ही लोगों के लिए UIDAI ने एक विंडो खोली है, जिसमें वो अपना आधार मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं. 


किन लोगों के लिए मुफ्त सर्विस
UIDAI की तरफ से मुफ्त में आधार अपडेट करने की डेडलाइन 14 मार्च की रखी गई है. ऐसे लोग मुफ्त में अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं, जिनका आधार 10 साल पहले बना हो. अगर आपने आधार कार्ड बनने के बाद से इसे अपडेट नहीं करवाया है तो आप मुफ्त में इसे अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना लॉगइन करना होगा. 


आमतौर पर लोग आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करते हैं, वहीं कुछ लोग अपने नाम को भी अपडेट करते हैं. इसके लिए UIDAI की तरफ से कुछ चार्ज भी वसूला जाता है, जो करीब 50 रुपये का होता है. आप आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से अपडेट करवा सकते हैं. 



ये भी पढ़ें - दिल्ली में रहने वालों के लाखों रुपये के पानी के बिल कैसे हो जाएंगे माफ? जानें क्या है वन टाइम सेटेलमेंट