Rajya Sabha Election 2024 UP: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में राज्यसभा की दस सीटों को लेकर सियासत गरमाई हुई है. मंगलवार यानी 27 फरवरी को राज्यसभा के लिए वोटिंग होगी. इस चुनाव में बीजेपी के आठ और समाजवादी पार्टी की ओर से तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. 27 फरवरी को विधानभवन के तिलक हॉल और रूम नंबर 80 में वोट डाले जाएंगे. जिसे देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. रिटर्निंग ऑफिसर ने मतदान स्थल पर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध का आदेश दिया है. 


रिटर्निंग अफसर की ओर से सभी चुनाव प्रत्याशी व उनके अधिकृत प्रतिनिधियों, मतदाता, चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों को भी मतदान स्थल तक मोबाइल फ़ोन ले जाने की मनाही की गई है. 


दसवीं सीट के लिए बीजेपी-सपा में टक्कर
इस बार यूपी में राज्यसभा का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. यूपी में दस सीटों पर प्रत्याशियों का चयन होना है, जिसके लिए सपा ने तीन और बीजेपी ने आठ प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. बीजेपी द्वारा आठवें प्रत्याशी के तौर पर संजय सेठ को उतारने से सपा के तीसरे उम्मीदवार की जीत मुश्किल हो जाएगी. ऐसे में दसवीं सीट के लिए दोनों दलों में टक्कर देखने को मिल सकती है. 


राज्यसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी और समाजवादी पार्टी भी अपनी तैयारियों में जुट गई है. एनडीएम ने आज सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. जिसमें वोट अलॉटमेंट को लेकर रणनीति तैयार हो गई. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी अपने आठवें प्रत्याशी की जीत के लिए रणनीति तैयार करेगी, ऐसे में दूसरे दलों में सेंधमारी भी देखने को मिल सकती है.


बीजेपी की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी भी रणनीति तैयार कर रही है, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी लगातार बैठकें कर रहे हैं, पिछले तीन दिनों से सपा के विधायक लखनऊ में ही जमे हुए है. आज शाम को सभी विधायकों को डिनर पर भी बुलाया गया है. यही नहीं पिछले दिनों सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजा भैया से भी मुलाकात की थी.


Gyanvapi Masjid Case: व्यासजी तहखाने में पूजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की रोक नहीं, जानें- फैसले की 11 बड़ी बातें