PAN Card Applying Process: भारत में रहने के लिए लोग पास बहुत से दस्तावेज होने जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. इनमें बात की जाए तो आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पैन कार्ड से दस्तावेज शामिल होते हैं. जो अलग-अलग कामों में आपकी मदद करते हैं. पैन कार्ड एक बेहद अहम दस्तावेज है.
इसके बिना इनकम टैक्स और बैंक संबंधी काम रुक जाते हैं. इसीलिए सभी लोगों के पास इसका होना जरूरी होता है. भारत सरकार की ओर से पैन कार्ड को लेकर नियम में बदलाव भी कर दिया गया है. अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार का होना जरूरी है. चलिए अब आपको बताते हैं किस तरह आप घर बैठे ही बनवा सकते हैं अपना पैन कार्ड.
बिना आधार के नहीं बनेगा पैन कार्ड
जिन लोगों के पास पैन कार्ड नहीं है. अब उन लोगों को पैन कार्ड बनवाने के लिए नए नियमों के तहत अप्लाई करना होगा. आपको बता दें भारत सरकार की ओर से पैन कार्ड के नियम में बदलाव कर दिया गया है. 1 जुलाई 2025 के बाद जो लोग भी पैन कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे वह लोग बिना आधार कार्ड के अप्लाई नहीं कर पाएंगे. यानी अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है.
यह भी पढ़ें: आज से बदल गए रेलवे के ये नियम, टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें ये खबर
तो पहले आपको आधार बनवाना होगा. उसके बाद ही आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर पाएंगे. इसके साथ ही सरकार ने मौजूदा पैन कार्ड धारकों को भी यह हिदायत दे दी है. 31 दिसंबर 2025 तक सभी लोग अपने पैन को आधार से लिंक करवा लें. अगर ऐसा नहीं होता है तो 1 जनवरी 2026 से उनका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा. जिससे बहुत जरूरी काम रुक सकते हैं.
इस तरह घर बैठे करें पैन कार्ड के लिए अप्लाई
अब पैन कार्ड बनवाने के लिए न तो फॉर्म भरने की झंझट और न ही लंबी वेटिंग. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 'Instant e-PAN' सुविधा शुरू की है. जिससे आप बिना किसी डॉक्युमेंट अपलोड किए, सिर्फ आधार और OTP के ज़रिए पैन कार्ड हासिल कर सकते हैं. आपको घर बैठे कुछ मिनटों में ही आपका पैन नंबर मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: कैसे बनवा सकते हैं बर्थ सर्टिफिकेट, कहां करना होता है अप्लाई? जान लीजिए पूरी प्रक्रिया
स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:
- सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Instant e-PAN’ सेक्शन में जाकर ‘Get New e-PAN’ पर क्लिक करें.
- अब अपना आधार नंबर दर्ज करें. ध्यान रहे कि आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना ज़रूरी है.
- रजिस्टर्ड मोबाइल पर आया OTP दर्ज करें और वेरिफाई करें.
- आधार की सारी डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि और पता ऑटोमैटिक भर जाएंगी. इसके बाद आप बस ‘Submit’ करें.
- जानकारी सही होने पर आपका ई-पैन तुरंत जनरेट हो जाएगा.
- पैन नंबर और अन्य जानकारी आपके मोबाइल और ईमेल पर भेज दी जाएगी.
- आप चाहें तो वेबसाइट से e-PAN PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.
- अगर आप फिजिकल कार्ड घर मंगवाना चाहते हैं, तो 107 रुपये ऑनलाइन भुगतान करना होगा. कार्ड 15 से 30 दिनों के भीतर पोस्ट से मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: सिर्फ ऑन-ऑफ के लिए नहीं होता AC का रिमोट, हर बटन में होता है कमाल का फीचर, 90% लोग नहीं जानते सारे फंक्शन