आधार कार्ड उन तमाम जरूरी दस्तावेजों में शामिल है, जिनकी कई जगह जरूरत पड़ जाती है. आपको बैंक खाता खुलवाना हो या फिर कोई भी छोटा काम करना हो, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. तमाम सरकारी योजनाओं के लिए भी आधार कार्ड मांगा जाता है. ऐसे में आधार कार्ड में मौजूद आपकी निजी जानकारी के चोरी होने या फिर गलत इस्तेमाल का खतरा रहता है. इसीलिए आपको अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री जरूर चेक करनी चाहिए. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है. 


आधार को लेकर रहें सतर्क
आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड और ऐसे ही कई मामले लगातार सामने आए हैं, ऐसे में जब भी आप आधार कार्ड का इस्तेमाल करें तो बेहद सतर्क रहें. हर जगह आधार कार्ड की कॉपी देने से भी बचना चाहिए. क्योंकि कई लोग आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करते हैं और आपको इसका पता भी नहीं चल पाता है. जब भी कोई फ्रॉड या फिर अपराध होता है तो आपको पता चलता है. 


कैसे चेक करें हिस्ट्री?
अगर आप भी पता करना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां इस्तेमाल हुआ है तो इसका तरीका काफी आसान है. आधार की हिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद माइ आधार के विकल्प पर क्लिक करना होगा. आधार सर्विस वाले विकल्प पर जाने के बाद आपको Aadhaar Authentication History पर जाना होगा. यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसके बाद आप अपनी आधार कार्ड हिस्ट्री को डाउनलोड कर सकते हैं. 


आप अपनी पुरानी हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं, इसमें बता दिया जाएगा कि आपका आधार कार्ड कब और कौन सी चीज के लिए इस्तेमाल हुआ है, अगर आपके आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है या फिर कोई ऐसी सिम इससे चल रही है, जो आपकी नहीं है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. 



ये भी पढ़ें - Digilocker App: जेब में नहीं रखने पड़ेंगे तमाम जरूरी डॉक्यूमेंट, ये एक ऐप ही कर देगा सारे काम