Aadhaar Address Update: आधार कार्ड एक ऐसा सरकारी डॉक्यूमेंट बन चुका है, जिसके बगैर कई तरह के काम अटक जाते हैं. तमाम सरकारी योजनाओं से लेकर बैंक और बाकी जगहों पर आधार कार्ड ही मांगा जाता है. यही वजह है कि देश में लगभग सभी का आधार कार्ड है और हमेशा वो इसे अपने पास रखते हैं. इस सरकारी पहचान पत्र को आप अपने एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने लंबे समय से अपने आधार को अपडेट नहीं कराया है. कई लोगों को आधार अपडेट करने की फीस को लेकर भी कंफ्यूजन रहता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि आधार में घर का पता बदलने पर कितनी फीस लगती है. 


आसानी से होता है एड्रेस अपडेट
दरअसल आधार कार्ड में हमेशा आपका एड्रेस अपडेट रहना चाहिए, क्योंकि अगर एड्रेस अपडेट नहीं है तो आपको परेशानी हो सकती है. आधार में कोई भी अपडेट करना काफी आसान है और आप घर बैठे ही ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा. आधार में पता बदलने की कोई भी लिमिट नहीं है, यानी जितनी बार आपका एड्रेस चेंज होता है, उतनी बार आप इसे बदल सकते हैं. 


ऐसे बदल सकते हैं पता
आधार में एड्रेस बदलने के लिए आपको uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद माई आधार सेक्शन में जाएं, इसके बाद आपको अपडेट योर आधार का ऑप्शन दिखाई देगा. इसके बाद आधार का सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल आपके सामने खुल जाएगा. आधार कार्ड नंबर और ओटीपी डालने के बाद आपको Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना एड्रेस अपडेट करें और फिर प्रोसीड पर क्लिक कर दें. इसके साथ आपको नया एड्रेस प्रूफ भी अपलोड करना होगा. 


कितनी लगती है फीस?
अब उस सवाल पर आते हैं कि आखिर आधार में एड्रेस अपडेट करने के लिए कितने पैसे लगते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होती है. पेमेंट करने के बाद आपको एक यूआरएन मिलेगा, जिससे आप वेबसाइट पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें - कूलर में किस तरह की घास लगानी चाहिए? कब कम देर चलाने पर भी होगा ज्यादा ठंडा