क्या Rahul पर हंगामा करने वाली BJP अब माफी मांगेगी? । Kuldeep Sengar दोषी करार । Unnao Case
ABP News Bureau | 16 Dec 2019 06:57 PM (IST)
Unnao case में Kuldeep Singh Sengar को कोर्ट ने दोषी माना है. दिल्ली की विशेष अदालत ने आज इस मामले में अपना फैसला सुनाया. कुलदीप सिंह सेंगर की सजा पर कल दोपहर 12.30 बजे तीस हजारी कोर्ट में फैसला आएगा. 10 दिसंबर को सीबीआई और अभियुक्तों का पक्ष सुनने के बाद जस्टिस धर्मेश शर्मा ने कहा था कि वो 16 दिसंबर को फैसला सुना सकते हैं. उन्नाव केस की कहानी करीब 10 महीने पहले शुरु हुई थी जब 11 जून 2017 को पीड़िता गायब हो गई थी. पीड़ित परिवार ने शुभम, अवधेश पर केस दर्ज कराया था. 21 जून को पीड़िता वापस आ गई थी और 22 जून 2017 में उसने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराए थे. क्या राहुल के बयान पर संसद में हंगामा करने वाली बीजेपी अब मांफी मांगेगी? क्या बीजेपी के कार्यकर्ता अपने नेताओं से सवाल पूछेंगे कि सेंगर को पार्टी से निकालने में इतना समय क्यों लगा? #KuldeepSinghSengar #BJP #SumitAwasthi