India China LAC Tension: चीन से संभलकर, बातचीत की टेबल के नीचे बारूद लगाकर बात करता है!
सुमित अवस्थी/पंकज झा | 16 Jun 2020 09:31 PM (IST)
भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर आई है. गलवान घाटी में डी-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान कल रात दोनों ही पक्षों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. चीन के हमले में भारत के तीन सैनिक शहीद हो गए. शहीदों में एक अफसर और दो सैनिक शामिल हैं.