Sushant Case: Rhea Chakraborty के ‘प्यार’ और Kangana के 'वार' में फंसी सुशांत मामले की जांच!
सुमित अवस्थी, एबीपी न्यूज़ | 07 Sep 2020 06:56 PM (IST)
Sushant Singh Rajput मामले को लेकर कंगना लगातार मुखर रही हैं. हाल ही में कंगना ने मुंबई के लिए कहा था कि ये पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) जैसे लगने लगा है और उन्हें मुंबई पुलिस से सुरक्षा नहीं बल्कि डर है. इसके बाद कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि अगर कंगना को मुंबई में डर लगता है तो वो यहां न आएं. वहीं शिवसेना नेता और सामना के संपादक संजय राउत बोले कि कंगना को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. इस पर कंगना ने एलान किया कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और किसी में हिम्मत है तो उन्हें रोककर दिखाए.कंगना को आज ही गृह मंत्रालय ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है क्योंकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से सिफारिश की थी. इस पूरे मामले पर सुमित अवस्थी का विश्लेषण देखिए