Shaheen Bagh को ‘प्रयोग’ बता Modi ने किया AAP पर हमला ! | #WithSumitAwasthi
ABP News Bureau | 03 Feb 2020 08:55 PM (IST)
आज से ठीक पांच दिन बाद दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं. अपने-अपने पाले में हवा बनाने के लिए हर पार्टी पूरा जोर लगा रही है. पीएम मोदी ने आज दिल्ली के कड़कड़डूमा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने बिना नाम लिए केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीति बदलने आए थे, उनका नकाब अब उतर चुका है. उनका असली रंग, रूप, और मकसद, उजागर हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.