PM Modi की Leh-Ladakh वाली चाल से तिलमिलाया चीन ! | With Sumit Awasthi
एबीपी न्यूज़ | 03 Jul 2020 07:48 PM (IST)
शुक्रवार को पीएम मोदी अचानक लेह पहुंच गए. सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने लेह-लद्दाख और आगे के स्थानों का दौरा किया. वहां जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके शौर्य और वीरता को पूरा देश सलाम कर रहा है. चारों ओर आपकी वीरता की गाथाएं गूंज रही हैं. उन्होंने कहा ये धरती वीर भोग्या है, वीरों के लिए है. पीएम ने कहा कि हमारा संकल्प हिमालय जितना ऊंचा है. आपका सामर्थ्य आपकी आंखों में नजर आता है.