Coronavirus: क्या Corona को मात देने के लिए Mask पहनना जरूरी है ? ABP Uncut
ABP News Bureau | 03 Apr 2020 05:27 PM (IST)
देश में Coronavirus से जुड़े मामलों की संख्या लगातार बढ़ते जा रहे हैं, Corona को मात देने के लिए सरकार ने Lockdown का एलान कर दिया है वहीं दूसरी और लगातार सरकार अपील कर रही है कि वक्त-वक्त पर हाथों को धोते रहें और साफ-सफाई पर जोर दिया जाए, वहीं Mask को लेकर भी कई तरह की खबरें और किस्से सामने आ रहे हैं ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए कि क्या Coronavirus को मात देने के लिए Mask पहनना जरूरी है, बता रहे हैं विजय विद्रोही ।