कांग्रेस के राहुल गाँधी को अध्यक्ष बनने से क्यों लग रहा है डर ?
एबीपी न्यूज़ | 23 Jan 2021 07:45 PM (IST)
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की वीडियो बैठक में आज बड़ा फैसला हो ही गया. 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ा था तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस को नया अध्यक्ष कब मिलेगा. क्या नए अध्यक्ष के रुप में राहुल गांधी की फिर से ताजपोशी होगी? क्या प्रियंका गांधी को यह जिम्मेदारी दी जाएगी? क्या गांधी नेहरु परिवार से बाहर का कोई नेता नया अध्यक्ष होगा? आज की बैठक में इन सवालों के जवाब तो नहीं मिल सके लेकिन एक सवाल का जवाब जरुर मिल गया कि मई में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलेगा. इसके लिए चुनाव होगा यह भी तय है. चुनाव तो पहले भी होता रहा है. सारी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. बड़ा सवाल उठता है कि क्या कोई कांग्रेस नेता अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करेगा?