राजनाथ सिंह को भाकियू नेता नरेश टिकैत ने क्यों कहा पिंजरे में बंद तोता? | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 25 Feb 2021 04:00 PM (IST)
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पिंजरे में बंद तोता कह दिया है. अब सवाल ये है कि आखिर राजनाथ सिंह को लेकर किसान नेता ने ये बात आखिर कही क्यों है और इसका सियासी मतलब क्या है. क्या इसका ये मतलब निकाला जाए कि किसान नेताओं को लगता है कि किसान आंदोलन का समाधान सिर्फ राजनाथ सिंह ही कर सकते हैं, लेकिन सरकार उन्हें आगे नहीं कर रही. या फिर किसान नेता सक्रिय राजनीति में आने के लिए उत्तर प्रदेश के किसी बड़े बीजेपी नेता का सहारा ले रहे हैं और इसके जरिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आखिर क्या है नरेश टिकैत के इस बयान के मायने और इसे कैसे देखते हैं भाकियू प्रवक्ता और दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के सबसे बड़े नेता के तौर पर उभरे राकेश टिकैत, समझने की कोशिश कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.