बिहार विधान सभा में CM नीतीश कुमार के गुस्से का कारण तेजस्वी नहीं BJP थी? | ABP Uncut
ABP News Bureau | 29 Nov 2020 05:06 PM (IST)
बिहार विधान सभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी.भारी शोर-शराबे के बीच तेजस्वी यादव के आरोपों से बौखलाये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि हम अब तक चुप थे, यह हमारे बेटा के समान है. इसके बाप हमारे उम्र के हैं. ये बकवास कर रहा है,ये झुठ बोलता है. गुस्से में नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था. आप चार्जशीटेड हो, तुम क्या करते हो हम सब जानते हैं. 2017 में घोटाले के आरोप लगे थे तो क्यों नहीं एक्सप्लेन किये थे? सारे लोग तुम्हारा एक-एक बात जानते हैं.मुख्यमंत्री के इस जवाबी हमले पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर दी थी, ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए क्या नीतीश के गुस्से का कारण तेजस्वी नहीं बल्कि बीजेपी थी, देखिए एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही की ये रिपोर्ट.