हिंसा का जिम्मेदार कौन, गलती दिल्ली पुलिस और किसान दोनों से हुई बड़ी गलती | Uncut
ABP News Bureau | 26 Jan 2021 06:37 PM (IST)
26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के लिए अब जिम्मेदार तलाशे जा रहे हैं. किसानों का आरोप है कि पुलिस ने ज्यादती की जिसकी वजह से हिंसा भड़की. वहीं पुलिस का आरोप है कि किसानों ने रूट फ़ॉलो नहीं किया और बैरिकेड्स तोड़कर हिंसा शुरू की. किसान नेता भले ही कहें कि हिंसा करने वाले लोग उनके नहीं हैं, लेकिन इतना कहने भर से किसान नेता और उनके संगठन इस हिंसा से बरी नहीं हो सकते. किसान नेताओं ने रूट तय किया था, पुलिस के साथ बात भी हो गई थी तो फिर इस परेड में हिंसक लोग कैसे शामिल हो गए. और आखिर में लाल किले पर जो हुआ, उसे किसी भी हाल में सही नहीं ठहराया जा सकता. देखिए कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही का विश्लेषण.