क्या किसान आंदोलन जल्द खत्म होने वाला है?
एबीपी न्यूज़ | 02 Mar 2021 07:15 PM (IST)
क्या केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को खत्म कराने के लिए किसी तैयारी में जुटी है. दरअसल ऐसा हम नहीं बल्कि किसान नेता राकेश टिकैत कह रहे हैं. हाल ही में किसानों को संबोधित कर रहे किसान नेता टिकैत ने ये दावा किया है कि किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार की खामोशी इशारा कर रही है कि आने वाले दिनों में आंदोलन के खिलाफ सरकार कुछ बड़ी कार्रवाई करने का मन बना चुकी है. क्या है पूरा मामला, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.