Corona Lockdown में एक छोटे से कस्बे के Police वाले ने कर दिखाया है बड़ा काम ! | ABP Uncut
ABP News Bureau | 07 Apr 2020 05:08 PM (IST)
देश में कोरोना वायरस से अब तक 4421 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही 114 लोगों की मौत हुई है. 326 लोग ठीक हुए हैं और इस समय 3981 मरीजों का इलाज देश भर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.ऐसे में Corona Lockdown में एक छोटे से कस्बे के Police वाले ने कर दिखाया है बड़ा काम देखिए विजय विद्रोही की ये खास रिपोर्ट