Rajasthan Crisis: Scindia से मिलने के बाद बदले Sachin Pilot के सुर, Pilot Join कर सकते हैं BJP !
एबीपी न्यूज़ | 12 Jul 2020 10:58 PM (IST)
सचिन पायलट सोमवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों ने ये बड़ी जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सचिन पायलट बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. कांग्रेस पायलट को मनाने में नाकाम हो गई है. बता दें कि रविवार को पायलट ने बयान जारी करते हुए कहा कि उनके पास 30 विधायकों का समर्थन है और राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार अल्पमत में है. हालांकि, उन्होंने 30 विधायकों के नाम नहीं बताए हैं. वहीं कांग्रेस ने इन दावों को खारिज कर दिया है. कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया कि रविवार की रात अशोक गहलोत की बैठक में 90 विधायक शामिल हुए हैं.